Virat Kohli: सुनील गावस्कर पर भड़के विराट कोहली, बोले- मैंने जितने मैच जिताए हैं, वो...

Virat Kohli Attacks Gavaskar: विराट कोहली ने फिर सुनील गावस्कर पर हमला बोला है और कहा है कि मैं जानता हूं कि मैं किस तरह का खिलाड़ी हूं. मुझे दूसरों की राय की जरूरत नहीं है.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान आक्रामक अंदाज में विराट कोहली, कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर

मैच के दौरान आक्रामक अंदाज में विराट कोहली, कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर

Highlights:

Virat Kohli Attacks Gavaskar: विराट कोहली ने सुनील गावस्कर पर उनके बयान को लेकर हमला बोला है

Virat Kohli Attacks Gavaskar: विराट कोहली ने कहा कि मुझे पता है कि मैं कैसा खेलता हूं

Virat Kohli Attacks Gavaskar: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बल्ले से रनों की बारिश की है. अबतक खेले 13 मैचों में विराट ने 155 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं. हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली की स्ट्राइक पर सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कोहली की स्ट्राइक रेट पर उनकी क्लास लगाई थी. अब विराट कोहली ने पलटवार करते हुए न सिर्फ अपना बचाव किया है, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान को भी आड़े हाथों लिया है.

 

मुझे कुछ साबित करने की जरुरत नहीं:  विराट

 

जियोसिनेमा पर बातचीत के दौरान विराट ने कहा, “मुझे रिएक्ट करने की कोई जरुरत नहीं है. मुझे किसी को बताने की जरुरत नहीं है कि मैं कैसा प्लेयर हूं. मैंने कभी किसी से ये नहीं पूछा कि मैच कैसे जिताते हैं. मैं खुद उस स्थिति में रहा हूं, मैं कई बार फेल हुआ हूं, तब जाकर सीखा है. मैने ये सब एक दिन में नहीं सीखा है, कई साल लगे हैं.”

 

दूर से देखने वालों को आसान लगता है

 

कोहली ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, “गेम को दूर से देखना और खुद वहां खड़े होकर खेलने में जमीन आसमान का अंतर है. दूर से खड़े होकर देखना बड़ा आसान है. मैं कभी किसी को कुछ बोलने से मना नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे अपनी काबिलियत पता है कि मैं क्या कर सकता हूं.”

 

क्या है पूरा मामला


दरअसल, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद विराट ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा था कि वही लोग उनकी स्ट्राइक रेट पर बाते करते हैं, जो खुद उस स्थिति में नहीं आए हैं. मैदान पर खेलना और दूर से कमेंट करने में फर्क होता है. इस बयान के बाद सुनील गावस्कर ने उनपर टिप्पणी करते हुए कहा, “अगर आप पारी की पहली गेंद भी खेलते हैं और 14वें ओवर में 118 की स्ट्राइक रेट के साथ आउट होते हैं और चाहते हैं कि लोग आपकी तारीफ करें. समझ से परे है.” गावस्कर के इसी बयान पर अब विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

 

ये भी पढ़ें :- 
बड़ी खबर: पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्‍मेदारी

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share