IPL 2024, Orange Cap : विराट कोहली और रियान पराग ने 3 मैच में बनाए बराबर रन, फिर भी राजस्थान के बैटर को क्यों मिली ऑरेंज कैप? जानें ये बड़ा कारण

IPL 2024, Orange Cap : आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में रियान पराग ने धमाकेदार बल्लेबाजी से अब विराट कोहली को सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पछाड़ डाला है.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली और रियान पराग

आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली और रियान पराग

Highlights:

IPL 2024, Orange Cap : आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस

IPL 2024, Orange Cap : विराट कोहली से रियान पराग ने छीनी कैप

IPL 2024, Orange Cap : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली का बल्ला जहां आईपीएल 2024 सीजन में रन बरसा रहा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने बल्ले से कहर बरपा रखा है. रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के सामने तीसरे मैच में 39 गेंदों पर पांच चौक और तीन छक्के से 54 रन की पारी खेली. जिससे राजस्थान की टीम ने न सिर्फ तीसरी जीत हासिल की बल्कि विराट कोहली से पराग ने उनके बराबर रन बनाकर ऑरेंज कैप भी छीन ली. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कोहली के बराबर रन बनाने पर पराग को ये कैप क्यों सौंपी गई.

 

कोहली से रियान पराग ने छीनी ऑरेंज कैप 


दरअसल, मुंबई इंडियंस के सामने 54 रन की पारी खेलने के बाद रियान पराग और विराट कोहली के आईपीएल 2024 सीजन के तीन मैचों में बराबर रन हो गए हैं. विराट कोहली के नाम तीन मैचों में जहां 181 रन हैं. वहीं पराग के नाम भी तीन मैचों में 181 रन हैं. लेकिन रियान पराग का औसत और स्ट्राइक रेट सबकुछ विराट कोहली से काफी बेहतर है. जिसके चलते आईपीएल 2024 सीजन के ऑरेंज कैप की रेस में अब वह कोहली से आगे निकल गए हैं. जबकि कोहली अब आरसीबी के दो अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक रन बनाते ही पराग को पछाड़ सकते हैं.

 

कितनी है ऑरेंज कैप की प्राइज मनी 


आईपीएल में हर साल एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है. जबकि इसकी प्राइज मनी 15 लाख रुपये खिलाड़ी को दी जाती है. अभी तक सबसे अधिक तीन बार ऑरेंज कैप डेविड वॉर्नर जबकि दो बार क्रिस गेल और एक बार विराट कोहली भी जीत चुके हैं. अगर कोहली इस सीजन ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा करते हैं तो वह गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

 

 

खिलाड़ीटीममैचरनऔसत
रियान परागराजस्‍थान रॉयल्‍स181 181.00
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु318190.50
हेनरिक क्‍लासनसनराइजर्स हैदराबाद16783.50
शिखर धवन पंजाब किंग्‍स313745.67
डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स 313043.33

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Points Table Update : गौतम गंभीर वाली KKR को पछाड़ आगे निकली राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस का बुरा हाल, जानें अंकतालिका का बड़ा फेरबदल

MI vs RR : 'हार्दिक पंड्या को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी', मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद फैंस ने उठाई बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर किया हंगामा

MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share