KKR जीती तो अंबाती रायडू ने मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन पॉलिसी पर दिया चौंकाने वाला बयान, केविन पीटरसन ने लगा दी क्लास

Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने कहा कि फाइनल में जाने वाली टीमों को रिटेंशन के दौरान 2-3 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों को चुनने का ऑप्शन मिलना चाहिए. इस बात पर पीटरसन भड़क गए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

पोस्ट मैच के दौरान एक दूसरे से बात करते अंबाती रायडू, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन

पोस्ट मैच के दौरान एक दूसरे से बात करते अंबाती रायडू, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन

Story Highlights:

Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने रिटेंशन पॉलिसी पर बड़ा बयान दिया है

Ambati Rayudu: रायडू ने कहा कि फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को फायदा मिलना चाहिए

Ambati Rayudu: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने दबदबे को कायम रखते हुए लीग के अपने तीसरे खिताब पर कब्जा कर लिया. कोलकाता के लिए सभी खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. हालांकि, अगले साल होने वाले आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिहाज से केकेआर का सिरदर्द बढ़ गया है. खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर चल रही कशमकश में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्बेबाज अंबाती रायडू के बयान ने एक अनोखा मोड़ ला दिया है.

 

कोलकाता-हैदराबाद को एक्स्ट्रा खिलाड़ी मिलने चाहिए


आईपीएल फाइनल के बाद अंबाती रायडू ने मेगा ऑक्शन पर अपनी राय देते हुए कहा, “फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को 2-3 एक्स्ट्रा ऑप्शन मिलने चाहिए. इन दोनों टीमों (कोलकाता और हैदराबाद) के लिए यह सीजन शानदार गुजरा है और इन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में इन्हें इसका फायदा मिलना चाहिए और मेरे हिसाब से इन्हें दो-तीन एक्स्ट्रा खिलाड़ियों को रिटेन करने देना चाहिए.”

 

केविन पीटरसन ने जताया विरोध


अंबाती रायडू का यह आइडिया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को रास नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया. पीटरसन ने कहा, “नहीं, मुझे लगता है कि सभी टीमों को एक समान रिटेंशन मिलने चाहिए क्योंकि आप एक मजबूत फ्रेंचाइजी बनाने के साथ एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं. आप केकेआर को फ्री पास नहीं दे सकते. पंजाब जैसी टीमें जो पॉइंट टेबल में नीचे रही हैं, उनका क्या होगा. हो सकता है कि पंजाब कुछ खिलाड़ियों को निकालना चाहे, या हो सकता है कि वो ना निकाले. मुझे लगता है कि सबके लिए एकसमान नियम होने चाहिए.”

 

2022 में हुआ था पिछला मेगा ऑक्शन


इससे पहले साल 2022 में मेगा ऑक्शन कराया गया था. उस समय सभी टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन दिया गया था. रिटेन खिलाड़ियों में अधिकतम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी चुनने की सीमा तय की गई थी. टीमों का पर्स भी 90 करोड़ रुपये था. उस सीजन लीग में दो नई टीमें (लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस) शामिल हुई थी. हालांकि, 2025 के मेगा ऑक्शन के नियमों को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.

 

ये भी पढ़ें:

कोलकाता के खिताब जीतते ही ये खिलाड़ी खुद को रोक नहीं पाया, मैच के ठीक बाद इंग्लैंड से लगा डाला कॉल, VIDEO

काव्या मारन IPL 2024 Final हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में पहुंची, कहा- ऐसे मत दिखो, बाकी 9 टीमें...

KKR की जीत के बाद 2 बजे तक मना जश्न, शैंपेन की हुई बारिश, खूब बजे पंजाबी गाने, सेलिब्रेशन में डूबा हर खिलाड़ी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share