यशस्वी जायसवाल के शॉट्स से चोटिल हो रहा राजस्थान रॉयल्स का सपोर्ट स्टाफ, चार के कंधे उतरे, अस्पताल भेजे गए, संजू सैमसन का बड़ा खुलासा

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि यशस्वी जायसवाल नेट्स में आने के बाद हटते ही नहीं है और लगातार बैटिंग करते रहते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

यशस्वी जायसवाल (बाएं) और ध्रुव जुरेल ने हाल ही में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में कमाल किया.

यशस्वी जायसवाल (बाएं) और ध्रुव जुरेल ने हाल ही में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में कमाल किया.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल 2020 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं.

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 625 रन बनाए थे.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का कहना है कि यशस्वी जायसवाल नेट्स में जिस तरह की बैटिंग करते हैं उससे सपोर्ट स्टाफ चोटिल हो गया. उन्हें इसके बाद अस्पताल ले जाना पड़ा जहां पर इलाज के बाद वे वापस आ सके. सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में यह खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जायसवाल नेट्स में काफी समय बिताते हैं. उन्हें जबरदस्ती बाहर करना पड़ता है. जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपये में लिया था. इसके बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें इस फ्रेंचाइज ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

 

सैमसन ने स्टार से बातचीत में मजाकिया अंदाज में कहा कि जायसवाल की वजह से स्टाफ चोटिल हो रहा है. उन्होंने कहा,

 

पिछले तीन-चार साल से जायसवाल को नेट्स से खींचना पड़ता है. हमारे प्रैक्टिस कैंप में चार सरदारजी हैं. इनके नाम कट, पुल, फ्लिक और ड्राइव है. कट नाम वाला बंदा कट खेलने वाली बॉल फेंकता है. पुल वाला पुल शॉट टाइप बॉल डालता है. बाकियों के साथ भी ऐसा ही है. पिछले सीजन जायसवाल की वजह से उनके कंधे डिसलोकेट हो गए थे. वे अस्पताल में थे और फिर वापस आए थे. मुझे लगता है कि जायसवाल की वजह से खिलाड़ियों के बजाए स्टाफ चोटिल हो रहा है.

 

सैमसन ने अपनी बैटिंग पर क्या कहा

 

सैमसन ने अपनी बैटिंग के बारे में कहा कि वह जब भी बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तब खुद की छाप छोड़ना चाहते हैं. वे अपनी स्टाइल बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया,

 

जिस तरह से मैं बैटिंग करता हूं उसके जरिए हमेशा अलग दिखना चाहता हूं... अपनी स्टाइल बनाना चाहता हूं. कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पहली गेंद है, मैं वहां जाकर छक्का लगाना चाहता हूं. माइंडसेट में यह बदलाव हुआ है. मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. सिक्स लगाने के लिए हमें 10 गेंदों का इंतजार क्यों करना चाहिए? मेरी पावर हिटिंग के पीछे यह मकसद था. मैंने कोविड के समय काफी मेहनत की थी. खुशी है कि अब चीजें सही हो रही हैं. मैं कभी संतुष्ट नहीं होता. मैं जिस टीम के लिए खेलता हूं उसके लिए कुछ जबरदस्त करना चाहता हूं.

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय कुमार से लेकर एआर रहमान तक, ये चार सुपरस्टार आईपीएल का करेंगे रंगारंग आगाज
पिता राहुल द्रविड़ के नक्शे कदम पर बेटा समित, कर्नाटक जूनियर की तरफ से खेलते हुए लगाया लेजेंड का ट्रेड मार्क शॉट, VIDEO
IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, मार्क वुड के बाद अब ये तेज गेंदबाज भी वापस लौटा देश, लैंगर की चिंता हुई दोगुनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share