IPL 2023: KKR की हार के बाद गेंदबाजों पर खूब बरसे नीतीश राणा, कहा- 1-2 मैच तो ठीक लेकिन अब समय आ गया...

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने लगातार दूसरे मैच पर कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा दिया. पहली पारी में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली. अंत में रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ओपनिंग के लिए आए. मुंबई ने 186 रन के टारगेट का पीछा 14 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. मुंबई की जीत की सबसे खास बात यही रही कि इशान किशन ने 58 रन ठोके और सूर्यकुमार ने भी 43 रन की पारी खेल अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने लगातार दूसरे मैच पर कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा दिया. पहली पारी में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली. अंत में रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ओपनिंग के लिए आए. मुंबई ने 186 रन के टारगेट का पीछा 14 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. मुंबई की जीत की सबसे खास बात यही रही कि इशान किशन ने 58 रन ठोके और सूर्यकुमार ने भी 43 रन की पारी खेल अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया.

 

अय्यर के शतक पर फिरा पानी

 

कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर शतक ठोकने वाले फ्रेंचाइज के इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बने. अय्यर से पहले साल 2008 एडिशन में ब्रेंडन मैकुलम ये कमाल कर चुके हैं. बल्ले से तो कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन गेंद से सुनील नरेन सबसे महंगे साबित हुए 3 ओवरों में इस गेंदबाज ने कुल 41 रन दिए.

 

 

 

शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले में गेंदबाजी की और काफी रन लुटाए. उन्होंने दो ओवरों में कुल 25 रन खाए. हालांकि उन्हें एक विकेट भी मिला. इसके अलावा युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने 4 ओवर फेंके और 27 रन देकर कुल 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा केकेआर का और कोई गेंदबाज खास नहीं कर पाया. हार के बाद नीतीश राणा टीम के गेंदबाजों से बेहद नाराज दिखे.

 

5 मैच से लगातार हमारे गेंदबाज खराब कर रहे हैं: राणा

 

नीतीश राणा ने गेंदबाजों ने क्लास लगाई और कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि हमारी गेंदबाजी यूनिट और बेहतर प्रदर्शन करे. एक या दो मैच ठीक हैं, लेकिन अब 5 मैच हो गए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘किसी एक खिलाड़ी का खराब दिन हो सकता है लेकिन एक टीम के रूप में बार-बार ऐसा होना अच्छा नहीं है. हम इसके बारे में बात करेंगे और उम्मीद है कि हम वापसी कर सकते हैं.’

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने बीच मैच में संजू सैमसन को किया स्लेज, राजस्थान के कप्तान ने इस अंदाज में दिया जवाब, VIDEO

बेटे अर्जुन ने किया डेब्यू तो पिता सचिन और बहन सारा ने लिखा इमोशनल मैसेज, बताया- क्योंकि डग-आउट नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम से देखा मैच

 

    यह न्यूज़ भी देखें