रनों का लगाया अंबार, विकेट उखाड़ने में भी जवाब नहीं, इस बार ये 10 स्टार क्रिकेटर्स नहीं होंगे IPL 2023 का हिस्सा

भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर और विराट के जिगरी एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टी20 लीग है जिसकी मशहूरता पूरी दुनियाभर में सबसे ज्यादा है. साल 2008 से लेकर 2022 तक कुल 15 एडिशन हो चुके हैं और इस साल 16वें एडिशन की शुरुआत होगी. हर बीतते साल के साथ पूराने खिलाड़ियों को नए खिलाड़ियों ने रिप्लेस करना शुरू कर दिया है. तो वहीं कई सारे एडिशन में हिस्सा लेने के बाद कई क्रिकेटर्स ने अब इस लीग को हमेशा के लिए और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन इसमें कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जो वर्तमान में भी सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं. लीग के इतिहास में इन खिलाड़ियों का अलग ही नाम है.

 

इसमें कई लेजेंड्री खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में हम आपके लिए टॉप 5 गेंदबाजों और टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनका आईपीएल इतिहास में अभी भी नाम शामिल है.

 

टॉप 5 बल्लेबाज

 

सुरेश रैना


चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थाला यानी की सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आज भी 5वें नंबर पर हैं. रैना चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं. इसमें इस बल्लेबाज ने 32.52 की औसत के साथ कुल 5528 रन बनाए हैं.  रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं.

 

एबी डिविलियर्स


भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर और विराट के जिगरी एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके और टीम को अपनी धांसू बल्लेबाजी से जीत दिला चुके डिविलियर्स ने कुल 184 मुकाबले खेले हैं. इस बल्लेबाज ने 39.70 की औसत के साथ कुल 5162 रन बनाए हैं. डिविलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.

 

क्रिस गेल


पंजाब किंग्स की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले आईपीएल के सिक्सर किंग क्रिस गेल ने इस लीग को अपनी बल्लेबाजी से बदलकर रख दिया था. क्रिस गेल ने कुल 142 मुकाबलों में 39.72 की औसत के साथ कुल 4965 रन बनाए हैं. गेल के नाम इस दौरान कुल 6 शतक और 31 अर्धशतक हैं.  गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है.

 

रॉबिन उथप्पा


चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना आखिरी मुकाबले खेलने वाले रॉबिन उथप्पा अब इस लीग से बाहर हो चुके हैं. रॉबिन ने कई साल आईपीएल खेला और 205 मुकाबलों में इस बल्लेबाज ने 27.51 की औसत के साथ कुल 4952 रन बनाए हैं. उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 27 अर्धशतक बनाए हैं.

 

गौतम गंभीर


कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दिल्ली के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था. गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मुकाबले हैं. गंभीर ने 31 की औसत के साथ कुल 4217 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने 36 अर्धशतक लगाए हैं.

 

टॉप 5 गेंदबाज

 

ड्वेन ब्रावो


चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ब्रावो को चेन्नई में अलग पहचान मिली. इस गेंदबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 161 मुकाबलों में ब्रावो ने 8.38 की इकॉनमी के साथ कुल 183 विकेट लिए हैं. ब्रावो ने 2 बार मैच में 4 विकेट लिए हैं. बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट है.

 

लसिथ मलिंगा


मुंबई इंडियंस की तरफ आईपीएल में चमकने वाले और अपनी गेंदबाजों ने बड़े बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले लसिथ मलिंगा रिटायर हो चुके हैं. लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो दूसरे पायदान पर हैं. मलिंगा ने 122 मुकाबलों में 7.14 की इकॉनमी के साथ कुल 170 विकेट लिए हैं. मलिंगा ने 1 बार 5 विकेट लिए हैं. और उनका बेस्ट 13 रन देकर 5 विकेट है.

 

अमित मिश्रा


टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. मिश्रा ने 154 मैच खेले हैं. इस दौरान इस स्पिनर ने 7.36 की इकॉनमी से कुल 166 विकेट लिए हैं. मिश्रा ने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है.

 

पीयूष चावला


लिस्ट में दूसरे पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला है. चावला ने 165 मुकाबले खेले हैं और इस स्पिनर ने 7.88 की इकॉनमी के साथ कुल 157 विकेट लिए हैं. चावला ने 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. चावला का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है.

 

हरभजन सिंह


कोलकाता नाइट राइडर्स से अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले हरभजन सिंह ने कुल 163 मुकाबले खेले हैं. भज्जी ने इस दौरान  7.08 की इकॉनमी के साथ कुल 150 विकेट लिए हैं. भज्जी ने एक बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है.

 

ये भी पढ़ें:

अब रमादान टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे बाबर आजम और शादाब, फिक्सिंग करने वाला क्रिकेटर बना आयोजनकर्ता, प्लेयर ऑफ द मैच को मिलेंगे इतने हजार


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share