David Warner IPL 2023 Six: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम करने से बाल-बाल बच गए. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में छक्का लगाया. इससे वे आईपीएल के एक सीजन में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से बच गए. यह रिकॉर्ड भारत के मनदीप सिंह के नाम है. उन्होंने 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 260 रन बनाए थे. इसमें एक भी सिक्स शामिल नहीं था. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले वॉर्नर एक भी सिक्स इस सीजन में नहीं लगा पाए थे. उन्होंने यह सिलसिला वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर छक्का लगाकर खत्म किया. उनका सिक्स स्क्वेयर लेग बाउंड्री के ऊपर से जाकर दर्शकों के बीच गिरा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आईपीएल 2023 में 246 गेंद खेलने के बाद यह सिक्स उड़ाया. दिलचस्प बात रही कि यह इस सीजन में दिल्ली का पावरप्ले में भी पहला छक्का रहा. इस मुकाबले से पहले उसके बल्लेबाज पहले छह ओवर में कोई छक्का नहीं लगा पाए थे. वॉर्नर के सिक्स के बाद सरफराज खान ने भी पावरप्ले में छक्का लगाया. उन्होंने मार्को यानसन की गेंद को दर्शकों के बीच भेजा. इस तरह जहां पहले छह मैच में दिल्ली की तरफ से पावरप्ले में कोई सिक्स नहीं लगा वहीं सातवें मैच में दो लग गए.
छ्क्के लगाने के लिए जाने जाते हैं वॉर्नर
वॉर्नर के नाम वर्तमान सीजन में 306 रन हो गए. उनकी औसत 43.71 की रही तो स्ट्राइक रेट 119.53 की है. वे चार फिफ्टी अभी तक लगा चुके हैं. आमतौर पर वॉर्नर बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक के आईपीएल करियर में 217 छक्के लगाए हैं. सर्वाधिक आईपीएल छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर आते हैं.
एक सीजन में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
मनदीप सिंह- 260 रन (किंग्स इलेवन पंजाब)
मिथुन मन्हास- 157 रन (दिल्ली डेयरडेविल्स)
नितिन सैनी- 140 रन (किंग्स इलेवन पंजाब)
चेतेश्वर पुजारा- 125 रन (किंग्स इलेवन पंजाब)
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ- 124 रन (चेन्नई सुपर किंग्स)
केन विलियमसन- 124 रन (सनराइजर्स हैदराबाद)
कुमार संगकारा- 120 रन (सनराइजर्स हैदराबाद)
आर सतीश- 112 रन (मुंबई इंडियंस)
एबी डिविलियर्स- 111 रन (दिल्ली डेयरडेविल्स)
ग्लेन मैक्सवेल- 108 रन (किंग्स इलेवन पंजाब)
ये भी पढ़ें
Prithvi Shaw Form: 6 मैच में 7.83 की औसत से 47 रन, दो बार जीरो पर आउट, दिल्ली से बाहर हुआ पोंटिंग की 'आंखों का तारा'
मोहम्मद सिराज मैदान में साथी खिलाड़ी पर भड़के, अपनी गलती के बाद भी निकाला गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, देखिए वीडियो
CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम