चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पेसर दीपक चाहर ने एमएस धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. धोनी की कप्तानी का स्टाइल कैसा है और वो कैसे खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं इसपर चाहर ने प्रकाश डाला है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन जब धोनी की सेना अपने होम ग्राउंड यानी की चेपॉक में पहुंची तो टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. धोनी ने इस मैच में भी युवाओं पर भरोसा दिखाया था.
ADVERTISEMENT
कंफ्यूज या नए गेंदबाज की करते हैं मदद
ऐसे में चेन्नई की ऑफिशियल साइट से बात करते हुए चाहर ने कहा कि, धोनी तभी बीच में आते हैं जब उन्हें लगता है कि कोई नया खिलाड़ी कंफ्यूज है. चाहर ने कहा कि, अगर कोई गेंदबाज खुद पूरी जिम्मेदारी लेता है तो धोनी उसे फैसला करने देते हैं और उसके मन मुताबिक फील्ड सेट करने की आजादी देते हैं. बता दें कि धोनी कप्तान के तौर पर 5वां आईपीएल खिताब जीतना चाहते हैं.
सबकुछ गेंदबाज पर छोड़ देते हैं
चाहर ने आगे कहा कि, धोनी भाई की बात अलग है. वो पहले देखते हैं कि क्या एक गेंदबाज जिम्मेदारी ले रहा है. अगर वो ऐसा करता है तो धोनी उसपर सबकुछ छोड़ देते हैं. लेकिन अगर गेंदबाज कंफ्यूज होता है तो फिर धोनी बीच में आते हैं और फील्ड सेट करते हैं. इसके बाद आपको खुद ब खुद पता चल जाता है कि आप कैसी गेंदबाजी करना चाहते हैं.
चाहर ने आगे कहा कि, धोनी गेंदबाज को ये भी बताते हैं कि उसे किस एंड से गेंदबाजी करनी चाहिए. बता दें कि चाहर चेन्नई के साथ साल 2018 में जुड़े थे जब उन्होंने डेब्यू सीजन में कुल 10 विकेट लिए थे. चाहर ने इसपर कहा कि, साल 2018 में माही भाई मुझे ये कहते थे कि मुझे कहां से गेंदबाजी करनी चाहिए. लेकिन अब वो मुझसे पूछते हैं कि तुम कहां से गेंदबाजी करोगे. क्योंकि अब मुझे अनुभव हो गया है और मैं अपनी गेंदबाजी को ज्यादा अच्छे से समझने लगा हूं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: सैमसन- संगकारा पर आग बबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- क्या फायदा 200 की स्ट्राइक रेट का? रियान पराग क्यों?
IPL 2023: हार के बाद सोशल मीडिया पर संजू सैमसन ने लिए धवन के मजे, फोटो पोस्ट कर कहा, पाजी हर बार इतने...