GT vs CSK: क्या होगा अगर बारिश के चलते धुल जाता है मैच? जानें पूरा समीकरण और मौसम का हाल

चेन्नई की टीम ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये साइड बेहद खतरनाक नजर आ रही है. और फैंस का सपोर्ट इस टीम को और खतरनाक बना देता है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगी. दोनों टीमें पहले क्वालीफायर में चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. मंगलवार की टक्कर चौथी एसी टक्कर होगी जब चेन्नई और गुजरात का मुकाबला होगा. इन मुकाबलों में अक्सर गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि पंड्या एंड कंपनी के लिए ये मैच उतना आसान नहीं रहेगा क्योंकि ये मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा.

 

चेन्नई की टीम ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये साइड बेहद खतरनाक नजर आ रही है. और फैंस का सपोर्ट इस टीम को और खतरनाक बना देता है. लेकिन मौसम की बात करें तो फिलहाल 40 ओवर का मुकाबला खेले जाने का पूरा अनुमान है. मैच पर बारिश का साया नहीं है क्योंकि तमिलनाडु का तापमान 30-32 डिग्री के आसपास रहता है.

 

क्या होगा अगर बरसात ने दी दस्तक?


मैच पर अगर किसी तरह बारिश आती है तो सुपर ओवर में ही इसका फैसला हो पाएगा. क्योंकि ये नियम आईपीएल के प्लेऑफ्स और फाइनल के लिए है. और अगर ग्राउंड कंडीशन पर किसी तरह सुपर ओवर नहीं हो पाता है तो लीग स्टैंडिंग्स के तौर पर विजेता की घोषणा की जाएगी. ये नियम हर प्लेऑफ, क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के लिए लागू होता है क्योंकि इसमें रिजर्व डे नहीं है.

 

आईपीएल 2023 फाइनल लीग स्टैंडिंग्स के अनुसार गुजरात की टीम टॉप पर है. इसका मतलब ये हुआ अगर मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो गुजरात की टीम ही फाइनल में जाएगी.

 

ये भी पढ़ें:

GT vs CSK: धोनी के चक्रव्यूह के सामने हार्दिक की दिलेरी, पहले क्वालिफायर में गुरु-चेले की भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी

RCB के पूर्व कप्तान की विराट कोहली को सलाह- दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो जाओ

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share