इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस को पहले ही मुकाबला में उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब केन विलियमसन चोटिल हो गए थे. ऐसे में कुछ समय के भीतर ही ये साफ हो गया कि विलियमसन की चोट गंभीर है और इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हालांकि अब गुजरात ने इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट ऐलान किया है. गुजरात ने श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज दासुन शनाका को केन की जगह टीम में शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ कर चुके हैं कमाल
शनाका श्रीलंका के व्हाइट बॉल कप्तान हैं और खतरनाक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. दासुन गेंदबाजी भी करते हैं. शनाका ने हाल ही में खत्म हुई भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बल्ले का जौहर दिखाया था. इस बल्लेबाज ने तीन पारी में 187 की स्ट्राइक रेट और 62.00 की औसत के साथ कुल 124 रन बनाए थे. वहीं ये बल्लेबाज वनडे सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था. शनाका ने 3 पारी में 121 रन ठोके थे. इस बल्लेबाज को पहली बार आईपीएल में 50 लाख की बेस कीमत पर शामिल किया गया है.
वहीं शनाका के टी20 करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 181 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें शनाका ने 3702 रन बनाए हैं. शनाका का स्ट्राइक रेट 141.94 का रहा है. शनाका गेंदबाजी में 8.8 की इकॉनमी के साथ कुल 59 विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि विलियमसन को चेन्नई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चोट लगी थी. उन्होंने कैच लेने के दौरान अपना घुटना चोटिल कर लिया था जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया और अंत में पता चला कि अब वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. विलियमसन छक्का रोकने की कोशिश कर रहे थी लेकिन वो सही तरह लैंड नहीं कर पाए जिससे उनके घुटने में चोट लग गई.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: डेविड वॉर्नर के विकेट पर लगी गेंद फिर भी नहीं हुए आउट, गेंदबाजी कर रहे शमी के उड़े होश
Exclusive: ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे, सेहत के सवाल पर दिया ये जवाब