IPL 2023: रहाणे ने अपनाया विलियमसन का 5 साल पुराना रूप, 3 गुना तेजी से उड़ा रहे हैं रन, पूर्व क्रिकेटर्स भी हुए बल्लेबाज के मुरीद

आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले अगर कोई ये कहता कि, आईपीएल 2023 के पहले हाफ में जिस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 100 गेंद) होगा वो रहाणे (Ajinkya Rahane) होंगे, तो हर कोई इसे मजाक में लेता. लेकिन वर्तमान में यही सच्चाई है. चेन्नई सुपर किंग्स में आते ही अजिंक्य रहाणे का नया रूप देखने को मिल रहा है जो अब तक दुनिया ने नहीं देखा था. रहाणे को हर फैन एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में देखता था लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी में ऐसा बदलाव किया कि, रहाणे अब चेन्नई की तरफ से इस सीजन में सबसे तेजी से खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रहाणे ने नाबाद 71 रन ठोके और चेन्नई के स्कोर को 235 रन तक पहुंचा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले अगर कोई ये कहता कि, आईपीएल 2023 के पहले हाफ में जिस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 100 गेंद) होगा वो रहाणे (Ajinkya Rahane) होंगे, तो हर कोई इसे मजाक में लेता. लेकिन वर्तमान में यही सच्चाई है. चेन्नई सुपर किंग्स में आते ही अजिंक्य रहाणे का नया रूप देखने को मिल रहा है जो अब तक दुनिया ने नहीं देखा था. रहाणे को हर फैन एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में देखता था लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी में ऐसा बदलाव किया कि, रहाणे अब चेन्नई की तरफ से इस सीजन में सबसे तेजी से खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रहाणे ने नाबाद 71 रन ठोके और चेन्नई के स्कोर को 235 रन तक पहुंचा दिया.

 

केकेआर के खिलाफ रहाणे की धमाकेदार पारी


केकआर के खिलाफ रहाणे ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए और 29 गेंद पर ही 71 रन ठोक डाले. हालांकि रहाणे ने इस मैच में एक ऐसा शॉट भी खेला जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. रहाणे ने सूर्य की तरह ये स्कूप शॉट खेला और गेंद सीधे छक्के के लिए चली गई. रहाणे इस आईपीएल में हर 9.54 गेंद पर एक छक्का लगा रहे हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी तीन गुना तेजी से रन बना रहा है. इससे पहले साल 2019 में रहाणे 31.67 गेंद पर एक छक्का लगाते थे. फिलहाल ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के बेस्ट हिटर में शामिल हो चुका है.

 

रहाणे ने न तो अपनी फिटनेस में कुछ अलग किया है और न ही कुछ तकनीकी रूप से बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किया है. बल्कि 5 साल पहले केन विलियमसन जैसा करते थे रहाणे वर्तमान में ठीक वैसा ही कर रहे हैं. रहाणे अपनी क्लास में ताकत को मिक्स कर आगे बढ़ रहे हैं. रहाणे पेस के खिलाफ अलग रूप में नजर आ रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 254.16 का है. ये उन बल्लेबाजों से बेहतर जो कम से कम 18 गेंदों का सामना करते हैं.

 

पूर्व क्रिकेटर्स जमकर कर रहे हैं तारीफ


संजय मांजरेकर ने रहाणे की तारीफ में कहा कि, वो इसलिए इतना अच्छा कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाजी तकनीक काफी अच्छी है और इसी की बदौलत वो और खुलकर खेल पा रहे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कंसल्टेंट एरिक सिमंस ने रहाणे को चालाक क्रिकेटर बताया और कहा कि, उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका खोज लिया है. इसके अलावा पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी रहाणे के स्कूप शॉट की जमकर तारीफ की.

 

दिमाग साफ रखना जरूरी


अपनी बल्लेबाजी पर रहाणे का कहना है कि, मुझे लगता है कि, आपका दिमाग सही है तो आप कुछ भी कर सकते हैं. मैं सीजन से पहले अपने दिमाग को तैयार कर रहा था. प्रोसेस काफी शानदार रहा. मैं गेम को एंजॉय करता हूं. वहीं रहाणे ने कहा कि, धोनी कह चुके हैं, तुम्हें खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लेना है. ऐसा करने से तुम अच्छा नहीं कर पाओगे. धोनी ने कहा था कि जो तुम्हारी ताकत है उसका इस्तेमाल करो.

 

ये भी पढ़ें:

IPL में नहीं मिली थी जगह तो खुद को कहा- शर्म की बात है, पाकिस्तान की कंपनी से अब 1 लाख का बल्ला लाकर धोनी के गेंदबाजों की कर दी धुनाई

IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले RCB खिलाड़ी


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share