इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगामी सीजन 31 मार्च से खेला जाना है. इसके लिए मुंबई इडियंस को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से तगड़ा झटका लगा है. बुमराह आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो चुके हैं. जिससे मुंबई इंडियंस का टीम मैनजेमेंट बुमराह की जगह कौन सा तेज गेंदबाज टीम में शामिल होगा. इस पर काम कर रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम लेने से पहले कहा कि हम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
आईपीएल के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इस साल मुंबई के लिए अलग तरह की चुनौतियां होंगी. क्योंकि मुंबई के सबसे घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमारे साथ नहीं होंगे. हम जल्द ही उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम के ऐलान करने वाले हैं."
बुमराह कबसे हैं चोटिल
बुमराह ने अपना पिछला मैच साल 2022 के सितंबर माह में खेला था. इसके बाद से उनकी बैक में समस्या उत्पन्न हो गई थी और हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी सफल सर्जरी भी कराई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि बुमराह को वापसी करने में अभी तीन से चार माह का और समय लग सकता है. बुमराह को अब अक्टूबर माह में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का मैनेजमेंट पूरी तरह से फिट करना चाहेगा. जिसके लिए बुमराह भी मेहनत करने में जुटे हुए हैं.
145 विकेट ले चुके हैं बुमराह
आईपीएल के पिछले सीजन में 5 बार खिताब पर कब्जा करने वाली मुंबई की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी. बुमराह ने 14 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे. अभी तक बुमराह आईपीएल में 120 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 23.31 की औसत से 145 विकेट हैं. अब बुमराह के अलावा मुंबई की टीम में शामिल अन्य धाकड़ तेज गेंदाज जोफ्रा आर्चर खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा. इस पर अभी तक संदेह जारी है.
ये भी पढ़ें :-
राशिद खान का हैरतअंगेज कारनामा! T20I में बिना बाउंड्री दिए फेंक दी लगातार 105 गेंद