IPL 2023 : पिता ने लड़ी कारगिल की जंग, बेटे ने आईपीएल में दिखाया दम, जानिए कौन है धोनी को गुरु मानने वाले ध्रुव जुरेल?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में अभी तक आईपीएल खिताब से दूर रहने वाली पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में अभी तक आईपीएल खिताब से दूर रहने वाली पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब ने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हराया. हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम आसानी से बड़ी जीत हासिल कर लेगी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर और अंत में बल्लेबाजी करने वाले 22 साल के ध्रुव जुरेल ने पंजाब की सांसे थाम दी. 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जुरेल 15 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 32 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. गुवाहाटी के मैदान में जुरेल का बल्ला गरजा और सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर ये 22 साल का कौन सा बल्लेबाज राजस्थान को मिल गया है. जो मैच को फिनिश करने की काबिलियत भी रखता है.

 

जुरेल और हेटमायर का दमदार प्रयास 


राजस्थान की टीम 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तक 124 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी ने पासा पलटने की ठान ली. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए जुरेल ने अपने बल्ले से मैच में इम्पैक्ट डाला और पंजाब की सांसे थाम दी. हेटमायर और जुरेल के बीच 7वें विकेट के लिए तेजी से 62 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन तभी हेटमायर अंतिम ओवर में 18 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के से 36 रन बनाकर चलते बने. जबकि जुरेल एक छोर पर टिके रहे. अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. मगर आईपीएल के सबसे महंगे 18.50 करोड़ रुपये वाले गेंदबाज सैम करन ने ऐसा होने नहीं दिया. उनकी कसी गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई और 192 रन ही बना सकी.

 

धोनी के दीवाने हैं जुरेल 


इस तरह मुश्किल भरे समय में जुरेल ने मोर्चा संभाला और 32 रन की पारी में तीन चौके व दो छक्के लगाकर महफ़िल अपने नाम कर डाली. राजस्थान की हार के बावजूद हर कोई जुरेल की बल्लेबाजी के बारे में चर्चा कर रहा था. जुरेल की बात करें तो वह 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. ध्रुव ने यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. जिससे राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें साल 2022 की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस पर शामिल किया था.

 

आगरा के रहने वाले हैं ध्रुव 


जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा से आते हैं और उनके पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं और 1999 कारगिल युद्ध में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. शुरुआत में ध्रुव भी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. मगर क्रिकेट के प्रति उनके जुनून के चलते वह आर्मी में नहीं जा सके. ध्रुव अगर राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 सीजन में अपने बल्ले से डंका बजाते हैं तो भविष्य में उन्हें टीम इंडिया के दरवाजे पर भी देखा जा सकता है. ध्रुव जुरेल अभी तक उत्तर प्रदेश के लिए 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 587 रन जबकि चार टी20 मैचों में 60 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत साथियों से मिलने पहुंचे दिल्ली के ड्रेसिंग रूम, अक्षर को पुचकारा, गुजरात टाइटंस ने भी जाना हाल, देखिए Video
IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share