बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में हुई सर्जरी, अब इतने दिनों तक रहेंगे टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आई नई अपडेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल 2023 से बाहर रहने वाले मुंबई इंडियंस के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ी अपडेट आई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल 2023 से बाहर रहने वाले मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2023 से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ी अपडेट आई है. न्यूजीलैंड से सर्जरी कराने के बाद बुमराह जहां जल्द ही अपना रिहैब शुरू करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर की सर्जरी अगले सप्ताह होगी.

 

बुमराह और श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया कि न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रूप से कराने के बाद अब बुमराह जल्द ही 6 सप्ताह का रिहैब बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शुरू करेंगे. वहीं आईपीएल 2023 सीजन से बाहर होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अगले सप्ताह पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराएंगे. वह करीब दो सप्ताह तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे. जबकि उसके बाद रिहैब के लिए एनसीए वापस आ जाएंगे. 

 

बुमराह कबसे हैं चोटिल 


जसप्रीत बुमराह की बैक में सबसे पहली बार शिकयत पिछले साल 2022 में होने वाले एशिया कप से पहले आई थी. जिसके चलते अगस्त-सितंबर माह में होने वाले एशिया कप में उन्हें जगह नहीं मिली थी. इसके बाद बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी. मगर एक बार फिर से पीठ में चोट की समस्या उबरने के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था मगर वह फिट नहीं हो सके थे. जिसके बाद वह सर्जरी कराने न्यूजीलैंड चले गए थे. 

 

अय्यर कब हुए थे चोटिल 


अय्यर की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे अहमदाबाद टेस्ट मैच में उनकी पीठ में दर्द उठा था. मार्च माह में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के बाद से ही अय्यर बाहर चल रहे हैं. अब वह सर्जरी कराएंगे और उसके बाद रिहैब भी करेंगे. जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों की वापसी में अभी काफी समय है और अक्टूबर माह में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दोनों की वापसी पर सभी की नजरें होंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : लखनऊ की टीम में एक बड़ा बदलाव, मयंक की जगह लेगा ये युवा भारतीय धुरंधर
Harry Brook : IPL 2023 से पहले 14000 किमी दूर कौन सी ट्रेनिंग कर रहे थे हैरी ब्रूक, आते ही ठोक डाला शतक, बेसबॉल से निकला ये खास कनेक्शन?


 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share