Jos Buttler Duck: क्या से क्या हो गया! जिसने पिछले सीजन उड़ाए चार शतक, उसके नाम हुआ जीरो पर आउट होने का घटिया रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल रहे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) के लिए आईपीएल 2023 भुलाने जैसा सीजन रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल रहे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) के लिए आईपीएल 2023 भुलाने जैसा सीजन रहा है. इस बार यह बल्लेबाज रनों की कमी से तो नहीं जूझ रहा लेकिन जैसा जलवा पिछली बार देखने को मिला था इस बार उसका आधा खेल भी वे नहीं दिखा पाए. जॉस बटलर आईपीएल के 16वें सीजन में चार बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दो गेंद खेलने के बाद वे वेन पार्नेल की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों लपके गए. यह उनका इस सीजन चौथा डक रहा. रोचक बात है कि इससे पहले के सात सीजन में बटलर आईपीएल में केवल एक बार खाता खोलने में नाकाम रहे थे. अब एक ही सीजन में चार बार उनका खाता नहीं खुला.

 

आईपीएल 2023 में बटलर आरसीबी के खिलाफ दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए. दोनों ही बार वे दो-दो गेंद खेल सके. पहले मैच में सिराज ने उन्हें आउट किया था तो दूसरे में वे पार्नेल की गेंद पर निपटे. बटलर चौथे ओपनर बल्लेबाज बने जो एक आईपीएल सीजन में चार बार खाता नहीं खोल पाए. उनसे पहले 2009 में हर्शल गिब्स और 2020 में शिखर धवन के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड हो चुका है. बटलर ने आईपीएल 2022 में चार शतक लगाए थे और उन्होंने 863 रन बनाए थे. यह किसी एक आईपीएल सीजन दूसरे सर्वोच्च रन हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली का नाम है जिन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे.

 

जायसवाल-बटलर दोनों का नहीं खुला खाता

 

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में बटलर के अलावा यशस्वी जायसवाल का खाता भी नहीं खुला. वे भी दो गेंद खेलने के बाद आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. आईपीएल में 11वीं बार हुआ जब दोनों ओपनर्स का खाता नहीं खुला. बटलर-जायसवाल दोनों के सस्ते में निपटने से राजस्थान की हालत खराब हो गई. टीम इससे आगे उबर ही नहीं पाई और उसने 31 रन पर छह विकेट गंवा दिए.

 

आईपीएल 2023 में बटलर के नाम 13 मैच में 392 रन बना सके. 95 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने इस सीजन चार अर्धशतक बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 141 की रही.

 

ये भी पढ़ें

पिता की मदद से अस्पताल से भागा, डेंगू में क्रिकेट खेलने पहुंच गया था भारतीय गेंदबाज, बताया- मेरे साथ उस दिन चमत्कार हुआ था
'हमारी भावनाओं को ठेस मत पहुंचाओ', चेन्नई-कोलकाता मुकाबले से पहले हरभजन ने धोनी पर दिया बड़ा बयान
धाकड़ बल्लेबाजी करने वाली शेफाली ने इतने प्रतिशत अंक के साथ पास की 12वीं की परीक्षा, सोशल मीडिया पर शेयर की मार्कशीट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share