एमएस धोनी को वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने दिया आशीर्वाद, कहा- तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, देखिए वीडियो

वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को उनके शानदार खेल के लिए आशीर्वाद दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को उनके शानदार खेल के लिए आशीर्वाद दिया. श्रीकांत और मुरली विजय चेन्नई के खिलाड़ियों से मुंबई में होटल में टकरा गए थे. इसी दौरान दोनों ने सीएसके के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और कुछ देर बातचीत हुई. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें श्रीकांत गर्मजोशी से चेन्नई के खिलाड़ियों से मिलते हैं. वे पहले सीजन में सीएसके के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं और टीम मेंटॉर व ब्रैंड एम्बेसेडर की भूमिका निभा चुके हैं.

 

विजय और श्रीकांत सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग, बैटिंग कोच माइक हसी, बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी से मिलते हैं. श्रीकांत फ्लेमिंग से उनके हालचाल पूछते हैं तो जडेजा से गले मिलते हैं. वहीं विजय और हसी किसी मसले पर बात करते हुए दिखते हैं. विजय बाद में ब्रावो को उनकी मां के बर्थडे के लिए विश करते हुए सुनाई देते हैं. इसी बीच धोनी बाहर आते हैं और वे श्रीकांत से हाथ मिलाते हैं और पूछते हैं कि आप आ रहे हैं या जा रहे हैं. श्रीकांत जवाब देते हैं, 'तुम्हें सलाम है बॉस. मैं कॉमेंट्री कर रहा हूं. मजे कर रहा हूं. जब तुमने वो छक्के लगाए तब मैं काफी खुश था.'

 

 

धोनी का कंधा थपथपाकर गए श्रीकांत


फिर श्रीकांत गले लगाकर कहते हैं, 'जोरदार. ईमानदारी से मैं अपने दिल से कह रहा हूं मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. गॉड ब्लेस यू.' श्रीकांत कंधा थपथपाकर चले जाते हैं. धोनी और मुरली की तब मुलाकात होती है तो सीएसके के कप्तान अपने पुराने साथी के हाल पूछते हैं. धोनी ने आईपीएल 2023 में चेन्नई के पहले घरेलू मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए थे. उन्होंने ये सिक्स मार्क वुड को लगाए थे जिनकी गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है. यह मुकाबला सीएसके ने 12 रन से जीतकर टूर्नामेंट में खाता खोला था.

 

सीएसके को अब मुंबई इंडियंस का सामना करना है. इन दोनों के बीच 8 अप्रैल को शाम सात बजे से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मैच होना है. मुंबई दूसरा तो चेन्नई तीसरा मैच खेलने जा रही है. मुंबई को पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

 

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत साथियों से मिलने पहुंचे दिल्ली के ड्रेसिंग रूम, अक्षर को पुचकारा, गुजरात टाइटंस ने भी जाना हाल, देखिए Video
IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share