IPL 2023: पोलार्ड ने मुंबई के बल्लेबाजों में फूंका जोश, चेन्नई के खिलाफ एकजुट होकर रन कूटने का किया आह्वान

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 में अपने पहले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2023 में अपने पहले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. दूसरे मुकाबले में पांच बार की यह चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने जा रही है. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम में 8 अप्रैल को रात में खेला जाएगा. मुंबई के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने चार बार की विजेता टीम के खिलाफ मैच से पहले अपने बल्लेबाजों के एकजुट होकर तूफानी खेल दिखाने की उम्मीद जताई है. मुंबई को आरसीबी के खिलाफ टॉप ऑर्डर की नाकामी झेलनी पड़ी थी. तब 48 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे मगर तिलक वर्मा (84) और नेहाल वढ़ेरा (21) ने दमदार खेल से टीम को सात विकेट पर 171 रन तक पहुंचाया था. मगर यह स्कोर आरसीबी के सामने काफी छोटा साबित हुआ.

 

पोलार्ड ने दूसरे मैच से पहले कहा, 'मेरा मानना है कि सभी बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. मुझे नहीं लगता कि हमें किसी का नाम लेना चाहिए. क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है और फिर टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है तो सभी बढ़िया तरीके से शुरुआत करना चाहते हैं. हां, एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली है लेकिन हमनें आखिर में एक अच्छा स्कोर बनाया था. देखते हैं क्या होता है क्योंकि अब हम वानखेडे में लौट आए हैं.'

 

सूर्या की फॉर्म पर क्या बोले पोलार्ड

 

मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर चिंता की लकीरों से इनकार किया. उन्होंने कहा, 'सूर्या की फॉर्म को लेकर हमें कोई चिंता नहीं है. मुझे लगता है कि आप लोग टीम सेट अप में हम जो कुछ करते हैं उससे कहीं ज्यादा समझ लेते हैं. लोगों के खराब दिन होते हैं और एक क्रिकेटर के नाते यह बदकिस्मती है. हमारे बुरे दिन हाईलाइट होते हैं और हम इस बारे में बात करते रहते हैं बजाय सकारात्मक पक्ष देखने या पिछले 18 महीनों में हमने क्या किया है या क्रिकेट में क्या कर चुके हैं. हम हर रोज यह करते हैं और जिस तरह से वह गेंद को मार रहा है, जिस तरह से ट्रेनिंग कर रहा है हमें भरोसा है कि वह अपनी प्रतिभा से न्याय करेगा और हम उसे सपोर्ट करेंगे.'

 

इंपैक्ट प्लेयर की नहीं सोच रहे पोलार्ड

 

पोलार्ड का कहना है कि मुंबई इंडियंस के लिए प्लेइंग इलेवन पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है और इंपैक्ट प्लेयर का नियम कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने इंपैक्ट प्लेयर रूल के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है. इसके बारे में कई सारी बातें हो रही है लेकिन मेरे लिए यह जरूरी है कि आप जाएं और क्रिकेट खेलें. इंपैक्ट हो या न हो. खिलाड़ी के तौर पर आपको मैदान पर असर डालना ही होता है.'
 

ये भी पढ़ें

नाबालिग महिला क्रिकेटर्स से अश्लील बातें करने का आरोपी कोच गिरफ्तार, टीम इंडिया की खिलाड़ी को दे चुका है कोचिंग
Suyash Sharma: कोच की कोरोना से मौत, पिता कैंसर से लड़ रहे, सहवाग-चहल के क्लब में खेला, अब बना कोलकाता का योद्धा
IPL 2023 : RCB की टीम से जुड़े दो नए खिलाड़ी, पहला साउथ अफ्रीका का घातक गेंदबाज तो दूसरा है भारतीय जांबाज

    यह न्यूज़ भी देखें