IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने लपका बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आया कैच, अंपायर डर से गिरा, देखिए Video

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एक तेज रफ्तार कैच पकड़कर सबको चौंका दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Catch) ने आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में एक तेज रफ्तार कैच पकड़कर सबको चौंका दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को अपनी ही गेंद पर लपका और पवेलियन भेजा. ग्रीन ने 11 गेंद में 12 रन बनाए. उन्होंने जडेजा की गेंद पर सामने की तरफ करारा शॉट लगाया और गेंद किसी गोली की तरह जा रही थी मगर सीएसके के स्टार ऑलराउंडर ने अपने दोनों हाथ में बीच में लगाकर उसे लपक कर देखने वालों को हैरान कर दिया. इस बीच गेंद को तेज रफ्तार से अपनी तरफ आते देखकर अंपायर क्रिस गैफनी जमीन पर गिर गए. ऐसा उन्होंने खुद को गेंद के आघात की आशंका के चलते किया. मगर जडेजा ने गेंद को उन तक पहुंचने से पहले ही लपक लिया.

 

जडेजा ने कमाल की बॉलिंग करते हुए चार ओवर फेंके और महज 20 रन देकर तीन शिकार किए. उन्होंने ग्रीन का विकेट लेने से पहले इशान किशन को कैच कराया तो बाद में तिलक वर्मा को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने अपने कोटे में नौ गेंद डॉट फेंकी और केवल एक चौका दिया. उन्होंने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर मुंबई की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया. सैंटनर ने दो विकेट लिए और केवल 28 रन खर्च किए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और अरशद खान को आउट किया. सूर्या का विकेट डीआरएस पर मिला. इसमें कप्तान एमएस धोनी की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पैरों के पीछे कैच लपकने के बाद बिना देरी के डीआरएस मांग लिया. थर्ड अंपायर उनसे सहमत रहे और उन्होंने सूर्या को आउट दिया.

 

 

कैमरन ग्रीन की बात की जाए तो वे आईपीएल 2023 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन पर मुंबई ने साढ़े 17 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर पहली बार आईपीएल का हिस्सा है. मगर अभी तक खेले गए दो मैचों में वे कोई कमाल नहीं कर पाए. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने एक चौका लगाया. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में वे पांच रन बना सके थे. हालांकि बॉलिंग में उन्हें एक विकेट मिला था. चेन्नई के खिलाफ उनके पास बॉलिंग में कमाल करने का मौका रहेगा.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO
MIvsCSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरे की घंटी, 14 करोड़ का खिलाड़ी 5 गेंद फेंकते ही चोटिल, छोड़ गया मैदान
RRvsDC: बटलर-बोल्ट के बूते राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ गुवाहाटी से ली विदाई, दिल्ली कैपिटल्स के नाम हुई हार की हैट्रिक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share