IPL 2023: 14 सीजन और 12वीं बार प्लेऑफ्स में पहुंची धोनी एंड कंपनी, आखिरी क्या है CSK की IPL में कामयाबी का राज?

धोनी ने अपनी टीम को लेकर कहा कि, हमारी टीम इसलिए भी बेहतर है क्योंकि हमारी टीम के पास शानदार टीम मैनेजमेंट है. वो हमेशा हमारा साथ देते हैं. वो हमेशा यही कहते हैं कि, आप चिंता मत करो, जो कर रहे हो वो करते रहो, अच्छा करते जाओगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सीजन 2023 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई ने शनिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी.  ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 223 रन ठोके. इसके जवाब में चेन्नई के गेंदबाज लगातार दिल्ली के बल्लेबाजों का विकेट लेते रहे. कप्तान वॉर्नर अकेले लड़े और उन्होंने 86 रन ठोके. लेकिन इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बना पाई. ऐसे में चेन्नई की टीम प्लेऑफ्स में 12वीं बार पहुंची है जो किसी टीम के जरिए सबसे ज्यादा है. हालांकि टीम इतनी कंसिस्टेंट कैसे है जो हर साल कमाल कर रही है.

 

 

 

मैनेजमेंट का सपोर्ट है भरपूर: धोनी


पोस्ट मैच के दौरान धोनी ने इस बात पर से पर्दा उठाया कि, टीम कैसे इतनी कामयाब है. धोनी ने अपनी टीम को लेकर कहा कि, हमारी टीम इसलिए भी बेहतर है क्योंकि हमारी टीम के पास शानदार टीम मैनेजमेंट है. वो हमेशा हमारा साथ देते हैं. वो हमेशा यही कहते हैं कि, आप चिंता मत करो, जो कर रहे हो वो करते रहो, अच्छा करते जाओगे. ऐसे में मुझे लगता है कि, सबसे बड़ा असर हमपर इन्हीं लोगों का होता है और यही कारण है कि हम इतने सफल हैं.

 

हमें वो खिलाड़ी चाहिए जो टीम के लिए सोच सकें: धोनी


धोनी ने ये भी कहा कि, उन्हें हमेशा उन खिलाड़ियों की तलाश होती है जो खुद से पहले टीम को रखते हैं और टीम के वातावरण के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेते हैं.  धोनी ने कहा कि, ये थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन ये जरूरी है. हमें एक व्यक्ति के प्रदर्शन से मतलब नहीं है, हम चाहते हैं कि हर कोई अपना योगदान दे. फिलहाल हमारी टीम यही सोच रही है कि, हम कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, कैसे अच्छी गेंद डाल सकते हैं. मुझे लगता है कि, जब नॉकआउट की बात आती है तो जो टीम हमें चाहिए होती है, वही हमारे पास होती है.

 

धोनी ने आगे कहा कि, लेकिन दूर से इन सब चीजों पर बयान देना बेहद मुश्किल है. क्योंकि आपको नहीं पता कि एक खिलाड़ी के भीतर क्या चल रहा है. टीम का वातावरण कैसा है.  लेकिन हम खुश है कि, हम किसी को बदलने के लिए नहीं कहते क्योंकि इससे जो हम खेल खेल रहे हैं उसपर भी फर्क पड़ता है. हम थोड़ा सुधार करते हैं और खुद को इस तरह के वातावरण में फिट करने की कोशिश करते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले RCB को करारा झटका, स्टार पेसर हुआ बाहर, कार्तिक पर भी लटकी तलवार

LSG, Playoff : 6 गेंद 21 रन के रोमांच में एक रन से जीती लखनऊ, KKR को हराकर IPL 2023 के प्लेऑफ में बनाई जगह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share