SRH vs DC: जो 6 मैच से एक विकेट को तरसता रहा, झेली पिटाई, उसने 5 गेंद में 3 विकेट लेकर दिल्ली को दहलाया, देखिए Video

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने चार ओवर फेंके और 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सुंदर ने तीनों विकेट एक ही ओवर के अंदर लिए और इस सीजन में विकेटों का सूखा खत्म किया. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले छह मैचों में उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली थी जबकि उनकी गेंदों पर रन काफी गए. वॉशिंगटन सुंदर ने दिल्ली के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए पांच गेंद के अंदर डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन खान के विकेट लिए. इससे दिल्ली का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया और स्कोर आठ ओवर में पांच विकेट पर 62 रन हो गया. सुंदर के ओवर से पहले दिल्ली ने सात ओवर में दो विकेट पर 57 रन बना लिए थे और वह अच्छी पॉजीशन में नज़र आ रही थी.

 

दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सुंदर की इकॉनमी नौ के आसपास थी जो अब घटकर 8.26 पर आ गई. इस मैच में उन्होंने 10 डॉट बॉल डाली और एक्स्ट्रा में कोई रन नहीं दिया. वे चौथे ओवर में आक्रमण पर आ गए थे. इसमें उनकी बॉलिंग सही नहीं रही और वॉर्नर ने एक चौका व एक छक्का लगाया. इससे उनके पहले ओवर से 13 रन गए. फिर वे आठवें ओवर में लौटे और उन्होंने दूसरी ही गेंद पर वॉर्नर को डीप बेकवर्ड स्क्वेयर लेग पर हैरी ब्रूक के हाथों कैच करा दिया. एक गेंद बाद इसी तरह का शॉट खेलते हुए सरफराज खान भी निपट गए. ओवर की आखिरी गेंद पर अमन ने हवाई शॉट खेलना चाहा मगर वे कवर्स में अभिषेक शर्मा के हाथों लपके गए. इस तरह सुंदर के ओवर ने हैदराबाद को मुकाबले में टॉप पर पहुंचा दिया.

 

पौने 9 करोड़ में हैदराबाद में आए थे सुंदर

 

सुंदर की पहचान एक इकॉनॉमिकल गेंदबाज के साथ ही निचले क्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज की है. मगर पिछले कुछ समय से वे बेरंग नज़र आ रहे थे. उनके नाम आईपीएल में 58 मुकाबले हैं जिनमें 36 विकेट उन्होंने लिए. उनकी इकॉनमी 7.34 की है. वहीं बल्ले से उन्होंने 354 रन बनाए हैं जिनमें स्ट्राइक रेट 114.56 की है. उन्हें हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में लिया था. वे हैदराबाद से पहले राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा भी रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें

Prithvi Shaw Form: 6 मैच में 7.83 की औसत से 47 रन, दो बार जीरो पर आउट, दिल्ली से बाहर हुआ पोंटिंग की 'आंखों का तारा'
मोहम्मद सिराज मैदान में साथी खिलाड़ी पर भड़के, अपनी गलती के बाद भी निकाला गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, देखिए वीडियो
CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share