सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मयंक मार्कंडे (15 रन पर चार विकेट) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi Fifty) के अर्धशतक के बूते आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने घरेलू मैदान में खेलते हुए पंजाब किंग्स को आठ विकेट से पटखनी दी. उसे जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य मिला था. इसे राहुल त्रिपाठी के 74 रनों के बूते उसने 17 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. त्रिपाठी ने 48 गेंद खेली और 10 चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी केली. उनके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 37 रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. इससे पहले मार्कंडे के चार विकेटों के चलते पंजाब की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. इस स्कोर तक पहुंचने की इकलौती वजह कप्तान शिखर धवन रहे जिन्होंने 12 चौके व पांच छक्के लगाकर 99 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा पंजाब के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे.
ADVERTISEMENT
टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब की हालत बहुत खराब रही. प्रभसिमरन सिंह मैच की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. भानुका राजपक्षा की जगह आए मैथ्यू शॉर्ट एक रन बना सके और मार्को यानसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. वे ऑस्ट्रेलिया से आते हैं और बिग बैश लीग में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. जितेश शर्मा के बल्ले से भी चार ही रन निकले. वे यानसन के दूसरे शिकार हुए. 22 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद धवन और सैम करन के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई. अच्छे रंग में दिख रहे करन 15 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्कंडे ने अपना पहला शिकार बनाया.
पंजाब ने 25 रन में गंवाए छह विकेट
इसके साथ ही पंजाब के विकेटों की झड़ी फिर से शुरू हो गई. देखते ही देखते टीम का स्कोर नौ विकेट पर 88 रन हो गया. सिकंदर रज़ा (5), शाहरुख खान (4), हरप्रीत बराड़ (1), राहुल चाहर (0) और नाथन एलिस (0) दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. धवन ने आखिरी विकेट के लिए मोहित राठी के साथ 55 रन जोड़कर टीम को 100 से पहले सिमटने की शर्मिंदगी से बचाया. उन्होंने इस साझेदारी में 52 रन जोड़े. धवन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया मगर वे शतक पूरा नहीं कर पाए. वे चौथे बल्लेबाज बने जो आईपीएल में 99 रन पर नाबाद रहे.
हैदराबाद की बैटिंग में छाए त्रिपाठी
शुरुआत हैदराबाद की भी खराब रही. हैरी ब्रूक 14 गेंद में 13 रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए. मयंक अग्रवाल ने 20 गेंद में 21 रन बनाए. 45 रन पर दो विकेट खोने के बाद त्रिपाठी और मार्करम ने हाथ मिलाए. शुरुआत में जूझते दिख रहे त्रिपाठी ने नौवें ओवर में राहुल चाहर को लगातार दो चौके लगाने के बाद मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने फिर हरप्रीत बराड़ को लगातार तीन छक्के लगाए. मोहित राठी को छक्का लगाकर उन्होंने 35 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने फिर 15वें ओवर में राठी को फिर से निशाने पर लिया और दो चौके व एक छक्का लगाकर 21 रन लूटे. इस ओवर में एक चौका मार्करम ने भी लगाया. मार्करम ने 17वें ओवर में नाथन एलिस को चार चौके लगाकर टीम को लक्ष्य के बिल्कुल पास पहुंचा दिया. विजयी चौका त्रिपाठी ने ही लगाया जो 18वें ओवर की पहली गेंद पर आया.
ये भी पढ़ें
12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम
Rinku Singh: पढ़ाई में नौवीं फेल, पिता करते हैं सिलेंडर डिलीवरी का काम, बैटिंग से जीती थी बाइक, अब छक्के उड़ाकर बना KKR का चहेता
IPL 2023: 99 रन ठोक धवन के पास पहुंचा ऑरेंज कैप, हैट्रिक लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में राशिद का बवाल