यशस्वी जायसवाल की खतरनाक पारी के बाद पूर्व भारतीय सेलेक्टर का बड़ा बयान, विराट और रोहित पर कसा तंज

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल 2023 में नया इतिहास बना दिया है. इस बल्लेबाज ने पहले तो सिर्फ 13 गेंद पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक ठोका और फिर 47 गेंद पर 98 रन ठोक अंत तक नाबाद रहे. और टीम को जीत दिला दी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर यशस्वी की धांसू पारी की बदौलत राजस्थान ने कमाल की जीत दर्ज कर ली. इस तरह उम्मीद की जा रही है कि टीम प्लेऑफ्स में भी पहुंच सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल 2023 में नया इतिहास बना दिया है. इस बल्लेबाज ने पहले तो सिर्फ 13 गेंद पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक ठोका और फिर 47 गेंद पर 98 रन ठोक अंत तक नाबाद रहे. और टीम को जीत दिला दी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर यशस्वी की धांसू पारी की बदौलत राजस्थान ने कमाल की जीत दर्ज कर ली. इस तरह उम्मीद की जा रही है कि टीम प्लेऑफ्स में भी पहुंच सकती है.

 

जायसवाल ने शुरुआती गेंद से ही छक्के- चौके की ऐसी बौछार लगाई कि देखने वाले देखते रह गए. इस बल्लेबाज ने 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

टीम इंडिया में जायसवाल की हो एंट्री


जायसवाल की पारी के बाद अब फैंस सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं कि इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल किया जाए. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है. सब करीम ने कहा कि, टी20 विराट कोहली और रोहित शर्मा से ऊपर उठ चुका है. ये बयान उस वक्त आया है जब लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में विराट के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को युवा बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

 

टी20 अब जायसवाल और सूर्य का गेम: करीम


सबा ने ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने अनिल कुंबले और हर्षा भोगले को भी टैग कर कहा कि, जब कोई जायसवाल और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखता है तब ये बिल्कुल साफ हो जाता है कि, टी20 गेम अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से ऊपर उठ चुका है. बता दें कि जायसवाल इस सीजन में अब तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 मैचों में 52.27 की औसत के साथ कुल 575 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक हैं. वहीं वो ऑरेंज कैप होल्डर फाफ डुप्लेसी से सिर्फ एक रन ही पीछे हैं.

 

जायसवाल के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 80 की औसत के साथ 15 मैचों में कुल 1845 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में इस बल्लेबाज ने 53.96 की औसत के साथ 32 मैचों में कुल 1511 रन बनाए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Yashasvi Jaiswal : 98 रनों की तूफानी पारी के बाद यशस्वी को याद आए धोनी, कहा - उनसे बात करके...

Yashasvi Jaiswal : 'टीम इंडिया में सबसे पहले यशस्वी जायसवाल की होगी एंट्री', रवि शास्त्री ने ठोका बड़ा दावा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share