CSK के पूर्व बल्लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे धोनी पर काफी ज्यादा गुस्सा और चिढ़न होती थी'

आईपीएल (IPL) के सबसे महान कप्तानों की सूची में शामिल एमएस धोनी (Dhoni) को क्रिकेट का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड माना जाता है. धोनी जिस अंदाज में मैच को पढ़ते हैं उसका जवाब नहीं और पूर्व क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक हर कोई धोनी की तारीफ करता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि विरोधी टीम के खिलाड़ी को कैसा लगता है जब धोनी इस अंदाज में मैच को पढ़ते हैं. धोनी के साथी और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अब इसी को लेकर अपना बयान दिया है. उथप्पा ने कहा कि, धोनी जिस अंदाज से बल्लेबाज की दिमाग से खेलते हैं उससे कोई भी खिलाड़ी अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाता और गलत शॉट खेल देता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के सबसे महान कप्तानों की सूची में शामिल एमएस धोनी (Dhoni) को क्रिकेट का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड माना जाता है. धोनी जिस अंदाज में मैच को पढ़ते हैं उसका जवाब नहीं और पूर्व क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक हर कोई धोनी की तारीफ करता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि विरोधी टीम के खिलाड़ी को कैसा लगता है जब धोनी इस अंदाज में मैच को पढ़ते हैं. धोनी के साथी और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अब इसी को लेकर अपना बयान दिया है. उथप्पा ने कहा कि, धोनी जिस अंदाज से बल्लेबाज की दिमाग से खेलते हैं उससे कोई भी खिलाड़ी अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाता और गलत शॉट खेल देता है.

 

जब उथप्पा को होने लगी थी चिढ़न


जियो सिनेमा से खास बातचीत के दौरान उथप्पा ने कहा कि, साल 2020 एडिशन में मैं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहा था. इस दौरान विरोधी टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी. मैंने जब चेन्नई के खिलाफ खेला तो मुझे काफी ज्यादा चिढ़न हुई. मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आया. हेजलवुड के लिए उन्होंने फाइन लेग नहीं रखा था. ऐसे में मुझे पता था कि, वो मुझे इसी एंगल पर गेंद फेंकेंगे. इसके बाद मैं डीप पॉइंट पर बाउंड्री लगाने की कोशिश की और आउट हो गया. धोनी आपको उस एरिया पर खेलने के लिए मजबूर करते हैं जहां आप शॉट नहीं खेलना चाहते.

 

उथप्पा ने आगे कहा कि, सिर्फ धोनी ही नहीं उनकी टीम में शामिल गेंदबाज भी विकेट लेने की प्लानिंग करते हैं. उथप्पा ने आगे कहा कि, वो बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं. वो बल्लेबाजों को अलग सोचने पर मजबूर करते हैं. वो गेंदबाजों को भी अलग सोचने के लिए मजबूर करते हैं.

 

उथप्पा ने देवदत्त पडिक्कल का उदाहरण दिया और कहा कि, एक मैच में देवदत्त ने काफी अच्छा शॉट खेला. इसके बाद धोनी ने टीम से कहा कि, हम उसे ये शॉट फिर से खेलने के लिए मजबूर करेंगे. और इसके बाद उन्होंने फाइन लेग को गली की तरफ कर दिया. इसके बाद मैंने सोचा कि धोनी के दिमाग में इतना सबकुछ कैसे आता है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 : 40 की उम्र में गेंदबाजी से मचाया धमाल, 2 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा ने कहा - जब तक है आग...

विराट कोहली की इस हरकत से एबी डिविलियर्स को होती है जलन, VIDEO में खुद किया खुलासा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share