'कुछ लोग कह रहे थे मेरा टी20 क्रिकेट का खेल बिगड़ गया है', विराट कोहली ने सातवां IPL शतक ठोककर आलोचकों को दिया करारा जवाब

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोकने के बाद आलोचकों को निशाने पर लिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ शतक ठोकने के बाद आलोचकों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे उनका टी20 का खेल ढल रहा है लेकिन उन्हें बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता. विराट कोहली ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साइमन डुल की तरफ था. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि कोहली अपने कीर्तिमान के पास धीमा खेल रहे हैं. टी20 में ऐसा करने की जरूरत नहीं है. कई और एक्सपर्ट्स ने भी कहा था कि कोहली टी20 खेल की गति के हिसाब से नहीं चल रहे हैं. गुजरात के खिलाफ कोहली ने 61 गेंद में 13 चौकों व एक छक्के से नाबाद 101 रन की पारी खेली. वे ओपनर के तौर पर उतरे और आखिर तक नाबाद रहे.

 

कोहली ने गुजरात के खिलाफ शतक ठोकने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'बहुत सारे लोगों को लगता है कि मेरा टी20 क्रिकेट में खेल बिगड़ गया है. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि मैं फिर से अपने बेस्ट अंदाज में खेल रहा हूं. मजे कर रहा हूं, गैप्स में शॉट लगा रहा हूं और आखिर में बड़े शॉट मार रहा हू्ं. जब हालात की मांग होती है तब आपको कमाल करना होता है और मुझे ऐसा करके काफी गर्व होता है. काफी समय से मैं ऐसा कर रहा हूं. अभी मुझे अपने खेल में बहुत अच्छा लग रहा है.'

 

मैच को लेकर कोहली ने क्या कहा

 

कोहली ने मैच के बारे में कहा, 'टीम के पांच विकेट गिर गए थे और इसके बाद अनुज (रावत) इकलौता स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बचा था तो हमने मोर्चा संभाला. यह काफी प्रतिस्पर्धी और जीतने लायक स्कोर है. अब गेंदबाजों पर है कि वे अपनी योजनाओं को लागू करें और उनके विकेट गिराएं. हमारे गेंदबाजों के लिए इस पिच के हिसाब से यह स्कोर काफी है. अगर हमने बाउंड्री और दो रन में कटौती की तो यह मुश्किल लक्ष्य होगा.'

 

आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनका पूरा ध्यान मैच पर था. उन्होंने कहा, 'मेरा ध्यान न तो बारिश पर था और न ही दूसरे मैच पर. केवल इस बात पर ध्यान था कि मेरी टीम के लिए मुझे क्या करना है. हम इस लक्ष्य को बचाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.'

 

ये भी पढ़ें

'पिछले साल हमने आरसीबी पर एहसान किया था उम्मीद है...', रोहित शर्मा ने IPL 2023 Playoff के लिए बैंगलोर से मांगी मदद
6 देशों में खेलने, 32 फ्लाइट लेने और 123 दिन बाद घर जा रहा यह विस्फोटक खिलाड़ी, IPL 2023 में महज 3 मैच में मिला मौका
IPL 2023 Centuries: कैमरन ग्रीन ने ठोका सैकड़ा तो टूटा आईपीएल के शतकों का रिकॉर्ड, 16 सीजन में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share