आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा रखी है. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान के चारो ओर यशस्वी ने दमदार शॉट्स लगाए और 13 गेंदों पर आईपीएल की ऐतिहासिक सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. इसके बाद भी जयसवाल रुके नहीं और उन्होंने 47 गेंदों पर 12 चौके व 5 छक्के से 98 रनों की पारी खेलने के बाद सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया सहित चारों तरफ उनकी बल्लेबाजी के चर्चे होने लगे तो टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
यशस्वी कमाल के बल्लेबाज
यशस्वी की पारी देखने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में शास्त्री ने कहा, "केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान जिसने भी यशस्वी की बल्लेबाजी देखी. सभी ने एक सुर में उनकी तारीफ करने में कोई कोताही नहीं बरती. ऑफ साइड में जब वह शॉट्स खेलते हैं तो उनका सिर स्थिर रहता है और ये उनकी सबसे बड़ी खासियत है. उनके फुटवर्क में भी कोई कमी नहीं है. 21 साल की उम्र में तमाम मुसीबतों को झेलकर वह बेहतरीन खिलाड़ी बना है."
टीम इंडिया में सबसे पहले होगा चयन
शास्त्री ने आगे टीम इंडिया में यशस्वी जयसवाल को शामिल किए जाने को लेकर कहा कि उन्हें तुरंत टीम में लेना चाहिए. चयनकर्ता उसे देखना पसंद करेंगे. लंबे समय के बाद ऐसा टैलंट देखने को मिला है. जो हर एक फॉर्मेट में धमाका कर सकता है. उनके सामने कौन सा गेंदबाज है यशस्वी उसकी परवाह नहीं करता है. मेरे विचार से तो टीम इंडिया में सबसे पहले उनका ही सेलेक्शन होगा.
जय शाह ने भी की तारीफ
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी यशस्वी की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर कहा कि यशस्वी ने अपने खेल को लेकर जबरदस्त धैर्य और जुनून का नजारा पेश किया है. जायसवाल की कमाल पारी औरआईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. आप भविष्य में इसी तरह की फॉर्म को जारी रखे.
9 विकेट से जीता राजस्थान
वहीं मैच की बात करें तो 150 रनों के चेज में यशस्वी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन जड़ डाले. जिससे राजस्थान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 13.1 ओवर में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर डाली. राजस्थान की टीम अब इस जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-