CSK की फ्रेंचाइजी से नहीं खेलेगा 13.25 करोड़ वाला खिलाड़ी, एक फोन कॉल से बदला फैसला

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन सम्पन्न हो चुका है. हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में तो खेलेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन सम्पन्न हो चुका है. जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जहां जमकर पैसा बरसा. वहीं इंग्लैंड से आने वाले धाकड़ खिलाड़ी हैरी ब्रुक पर भी जमकर धनवर्षा हुई. उन्हें आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने 13.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया. मगर अब जानकारी सामने आई है कि हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में तो खेलेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

 

दरअसल, ब्रुक की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में ब्रुक का वर्कलोड कम करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बड़ा कदम उठाया है. ईसीबी ने ब्रुक को साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग में खेलने से मना कर दिया है. जबकि इसके लिए ईसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट को फोन कॉल करके अपना फैसला भी सुना डाला है. जिसकी जानकारी चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी है.

 

काशी विश्वनाथन ने दी जानकारी 

ईसीबी ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलने वाली जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ब्रुक के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए वह इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका में नहीं भेजगें. इसके बारे में सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज पर कहा, "ईसीबी ने देर रात को हमें फोन करके बताया कि वह ब्रुक के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग में खेलने के लिए नहीं भेजेंगे. हमने उनका फैसला स्वीकार कर लिया है और अब ब्रुक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम से जोड़ा जाएगा."

 

पाकिस्तान में ठोके तीन शतक 
बता दें कि साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 लीग के लिए ब्रुक को जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स ने नीलामी के दौरान 2.10 मिलियन रैंड यानि करीब एक करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया था. लेकिन अब ब्रुक चाहकर भी इस टी20 लीग में नहीं खेल सकेंगे. हाल ही में ब्रुक ने पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक ठोके थे. जिसके चलते उनकी फॉर्म शानदार चल रही है और इस खिलाड़ी के ना आने से चेन्नई की फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका भी लगा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share