आईपीएल 2023 ऑक्शन में काफी एक्शन देखने को मिला. 10 टीमों ने मिलकर कुल 80 खिलाड़ी खरीदे जिन पर 167 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऑक्शन के दौरान जाने-पहचाने चेहरों से लेकर अनजाने नामों तक सब पर बोली लगी. विदेशी ऑलराउंडर्स की धूम रही जिन्हें सबसे ज्यादा पैसा मिला. इन्होंने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए. भारतीय खिलाड़ियों में नए चेहरे ज्यादा था और इन पर भी आईपीएल फ्रेंचाइजियां मेहरबान रहीं. इस ऑक्शन के दौरान कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली. तो जानिए आईपीएल 2023 ऑक्शन की 10 बड़ी बातें-
ADVERTISEMENT
# इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम करन इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया. इसके साथ सैम करन अब तक के ऑक्शन इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
# इस बार के आईपीएल ऑक्शन में तीन सबसे बड़ी बोली ऑल राउंडर्स पर लगी. सैम करन के साथ साथ कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बने. कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस और स्टोक्स को 16.25 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
# आईपीएल ऑक्शन में ऐसा पहली बार हुआ जब चार खिलाड़ियों को 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है. इनमें सैम करन, कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स और निकोलस पूरन का नाम शामिल है. पूरन को 16 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने लिया.
# भारतीय खिलाड़ियों में सबसे मोटी रकम मयंक अग्रवाल को मिली. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा. उम्मीद जताई जा रही है की वह टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं.
# इस बार दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी खरीदा गया. आयरलैंड के जॉश लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ और नामीबिया के डेविड विजे को आरसीबी ने एक करोड़ रुपये में लिया.
# भारत के पड़ोसी देशों के खिलाड़ियों की बात करें तो इस बार किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी को ऑक्शन में नहीं खरीदा गया. बांग्लादेश से शाकिब अल हसन और लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिया. वहीं अफगानिस्तान से इस बार नवीन उल हक को 50 लाख में लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ा.
# आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों ने इस बार अपनी सबसे बड़ी खरीदारी की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स के लिए 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए तो वही मुंबई इंडियन्स ने कैमरन ग्रीन के लिए 17.50 करोड़ रुपये का दांव लगाया.
# आईपीएल 2023 ऑक्शन में क्रिस जॉर्डन, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, केदार जाधव, जेसन रॉय, रेसी वान डर डसन, मार्टिन गप्टिल जैसे बड़े नामों पर किसी ने दांव नहीं लगाया.
# इस बार के ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज को मोटा पैसा मिला.शिवम मावी को गुजरात ने छह करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं मुकेश कुमार को साढ़े पांच करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने लिया.
# आईपीएल 2023 ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा से कम खिलाड़ी ही रखे. पंजाब, केकेआर के पास 22-22 खिलाड़ी हैं तो मुंबई के पास 24 खिलाड़ी हैं.