टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों अपने शहर रांची में परिवार संग समय बिता रहे हैं. हालांकि इसके बीच में धोनी समय निकालकर रांची के स्टेडियम में प्रैक्टिस में भी करते नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चार बार खिताब जिताने वाले धोनी एक ख़ास तरीके की तैयारी कर रहे हैं और नेट्स में बेहतरीन शॉट्स भी लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
धोनी की खास तैयारी
रांची के स्टेडियम में धोनी इन दिनों जमकर नेट्स में बल्लेबाजी और जिम में पसीना बहा रहे हैं. आईपीएल 2023 के लिए धोनी की तैयारी के बारे में बात करें तो सबसे खास ये हैं कि वह सिर्फ लेग स्पिनर और स्पिनर्स के सामने ही अपनी बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. जबकि उनकी बल्लेबाजी के दौरान कोई भी तेज गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आया है. धोनी ने स्पिनर्स पर जहां बेहतरीन तरीक से डिफेंस किया तो कुछ आकर्षक शॉट्स भी लगाए. धोनी का वजन 90 किलोग्राम होने के कारण उनके जॉइंट्स पर अधिक प्रेशर मगर पड़ रहा है मगर वह अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहे हैं.
कबसे लगेगा कैंप ?
ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के आगामी सीजन के लिए मार्च के पहले सप्ताह से ट्रेनिंग कैंप शुरू कर सकती है. क्योंकि आईपीएल 2023 की शुरुआत मार्च के अंतिम या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से हो सकती है.
चेन्नई का पिछले सीजन हुआ था बुरा हाल
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था. पिछले सीजन की शुरुआत में धोनी ने टीम इंडिया के धाकड़ ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया था. हालांकि जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की टीम 8 मैचों में 6 मैच हारी और दो ही जीती थी. जिसके कारण सीजन के बीच में धोनी ने फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली. मगर वह टीम को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सके थे. चेन्नई की टीम ने पिछले सीजन 10 टीमों की अंक तालिका में 9वें स्थान पर समाप्ति की थी. ऐसे में धोनी एक बार फिर से चेन्नई को उसकी बादशाहत दिलाना चाहेंगे.