पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन से ठीक पहले नए बैटिंग कोच नियुक्त किया है. घरेलू क्रिकेट में 16 साल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले जे अरुणकुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. अरुणकुमार मुंबई इंडियंस में काइरन पोलार्ड का सहयोग करेंगे. पोलार्ड को दिसंबर की शुरुआत में बैटिंग कोच बनाया गया था. अभी मार्क बाउचर टीम के मुख्य कोच हैं. महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन का ग्लोबल हैड के रूप में नियुक्त गया है. इस वजह से मुख्य कोच की पोस्ट खाली हुई थी. बाउचर ने साउथ अफ्रीकी टीम के कोच का पद छोड़कर मुंबई से जुड़ने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज रहे अरुणकुमार ने 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 20 शतकों की मदद से 7208 फर्स्ट क्लास रन बनाए. उन्होंने 100 लिस्ट ए और सात टी20 मुकाबले भी खेले. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच बने जब उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी. वह 2019-20 के सीजन के दौरान पुडुचेरी टीम के मुख्य कोच भी रहे और 2020 से अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. वे दो साल तक अमेरिकी टीम के साथ रहे.
अरुणकुमार पहले भी आईपीएल में रह चुके हैं. 2017 आईपीएल के दौरान वे पंजाब किंग्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे. आईपीएल के पहले सीजन में वे मार्क बाउचर के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में उन्होंने तीन मैच खेले और 23 रन बनाए.
आईपीएल 2023 के मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शोकीन, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, आकाश मधवाल, राघव गोयल, नेहल वढ़ेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, डुआन यानसन, पीयूष चावला, झाए रिचर्डसन, कैमरन ग्रीन.