बड़ी खबर: सौरव गांगुली को मिली नई जिम्मेदारी, बने इस IPL टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को इंडियन प्रीमियर लीग में अहम जिम्मेदारी मिल गई है. सौरव गांगुली अब आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए हैं. सौरव गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स का नया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया है. सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बाद अब जाकर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सौरव गांगुली को रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में रिप्लेस किया था. 
 

पहले भी दे चुके हैं DC का साथ

पूर्व भारतीय कप्तान साल 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं. गांगुली उस दौरान फ्रेंचाइजी के एडवाइजर थे. आईपीएल सूत्र ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स में गांगुली की वापसी हो चुकी है. मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया. वो फ्रेंचाइजी के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. और टीम के मालिक और खिलाड़ियों के साथ उनका अच्छा तालमेल बैठता है. गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. 

 

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो आईपीएल नीलामी 2023 में इस फ्रेंचाइजी ने मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा. वहीं टीम ने फिल सॉल्ट, राइली रूसो, मनीष पांडे और इशांत शर्मा को अपना बनाया. सौरव गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स और सहारा पुण वॉरियर्स के भी कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में पूर्व ओपनिंग बैटर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ अहम साझेदारी निभाने के लिए तैयार है. क्रिकेट फील्ड पर एक दूसरे को टक्कर देने वाले पोंटिंग और गांगुली पहली बार आईपीएल के शुरुआती सीजन में एक साथ खेले थे. पोंटिंग फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं. 

 

गांगुली के आने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम और मजबूत हो सकती है. ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद अब दोनों पर ये अहम जिम्मेदारी होगी कि टीम का अगला कप्तान कौन बनता है.
 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share