रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजों का काल बना पेसर मुंबई इंडियंस में होगा शामिल! IPL 2026 ऑक्शन से आई यह अपडेट

IPL 2026 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज ने ट्रायल्स शुरू कर दिए. इसके तहत पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए आकिब नबी का ट्रायल लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Auqib Nabi

औकिब नबी जम्मू-कश्मीर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. (File Photo: PTI)

Story Highlights:

आकिब नबी घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हैं.

आकिब नबी पिछले दो रणजी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पेसर हैं.

आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में लगातार चार गेंद में चार विकेट लिए थे.

आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइज ने ट्रायल्स शुरू कर दिए. पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस में भी यह कवायद चल रही है. उसने जम्मू कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज आकिब नबी को ट्रायल के लिए बुलाया. इस पेसर ने पिछले दो रणजी सीजन में कमाल किया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. वर्तमान सीजन में भी उनकी गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज घुटने टेक रहे हैं. इस बार भी वह तेज गेंदबाजों में सबसे आगे हैं.

T20 World Cup 2026: भारत की 15 फरवरी को पाकिस्तान से टक्कर, जानिए बाकी शेड्यूल!

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, आकिब नबी ने 21 नवंबर को मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दिया. इस पेसर ने घनसोली में फ्रेंचाइज के स्टेडियम में अपनी बॉलिंग का नमूना पेश किया. बताया जाता है कि आकिब दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइज के रडार पर भी हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल के चलते उनके लिए आगामी आईपीएल ऑक्शन में मुकाबला देखने को मिल सकता है.

आकिब नबी का रणजी ट्रॉफी में कैसा रहा है प्रदर्शन

 

बारामूला से आने वाले आकिब ने रणजी ट्रॉफी 2025 में पांच मैच खेले हैं और 13.27 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान तीन बार एक पारी में पांच और एक बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं. 24 रन देकर सात विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस प्रदर्शन के चलते वह इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे गुजरात के सिद्धार्थ देसाई हैं जिन्होंने पांच मैच में 35 शिकार किए हैं. आकिब ने पिछले सीजन में आठ मैच में 44 विकेट लिए थे जो 13.93 की औसत से आए थे. तब उन्होंने छह बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था.

आकिब नबी को अभी तक इंडिया ए में नहीं मिला मौका

 

आकिब ने कुछ महीने पहले दलीप ट्रॉफी में चार गेंद में लगातार चार विकेट लेने का करिश्मा भी किया था. हालांकि इस तरह के खेल के बाद भी उन्हें अभी तक इंडिया ए में भी नहीं चुना गया है. लेकिन वे लगातार जिस तरह से खेल रहे हैं उसे देखकर माना जा रहा है कि जल्द ही इस 29 साल के गेंदबाज को इंडिया ए में चुना जा सकता है.

आकिब नबी का टी20 में कैसा प्रदर्शन है

 

आकिब के टी20 क्रिकेट के आंकड़ों को देखा जाए तो 27 मैच में 26.39 की औसत से 28 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 7.83 की रही है. आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए उनके पास इस फॉर्मेट से भी छाप छोड़ने का मौका रहेगा.

IPL नीलामी 2026 का बिगुल बजा, BCCI ने किया तारीख और वेन्यू का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share