टीम इंडिया के स्टार बैटर केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. दोनों अक्सर एक दूसरे का सामना टीम इंडिया के नेट्स में करते हैं. वहीं आईपीएल में भी दोनों की टीमें जब आमने सामने होती हैं तो राहुल बुमराह की गेंदों को खेलते हैं. ऐसे में जब राहुल को बुमराह के खिलाफ उनके शानदार आईपीएल के आंकड़े के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि, ऐसा नहीं है. मैं नहीं मानता.
ADVERTISEMENT
फिर टकराए गौतम गंभीर और ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर, दोनों के बीच हुई मुलाकात
वो मेरा सिर या पैर तोड़ देगा
केएल राहुल ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के यूट्यूब चैनल के साथ बातीच में कहा कि, मैं इसे नहीं मानता क्योंकि अगले नेट्स में या तो वो मेरा सिर या फिर पैर तोड़ देगा. ऐसे में मैं ऐसा कुछ नहीं कह रहा हूं. दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की बात करें तो राहुल ने बुमराह का आईपीएल की 14 पारियों में सामना किया है जिसमें उन्होंने 118 गेंदों में 146 रन बनाए हैं. राहुल ने इस दौरान 4 चौके और 13 चौके लगाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 123.7 की रही है. बुमराह राहुल को आईपीएल में सिर्फ दो बार ही आउट कर पाए हैं.
प्रैक्टिस सेशन में घातक दिखते हैं बुमराह
राहुल ने बुमराह के साथ नेट्स सेशन को लेकर कहा कि, वो नेट्स के भीतर काफी ज्यादा गुस्से में रहते हैं. नेट्स में उनपर अटैक करना बेहद मुश्किल होत होता है. बेहद कम लोग ऐसा कर पाते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के बैटर ने कहा कि, बुमराह का नेट्स में सामना करना एक चैलेंज है.
बुमराह पर अटैक करना मुश्किल है
राहुल ने बताया कि, नेट्स में बुमराह सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं. अगर आपको उन्हें अटैक करना है तो आपको लगातार उनका सामना करना होगा. वहीं अगर आप दूसरे देश के बैटर हो तो आप उनका सामना नहीं कर सकते. उन्हें पिक करना, उनके खिलाफ डिफेंड करना और रन बनाना बेहद मुश्किल है.
वो तो दांस ही पीसता रहता है: राहुल
केएल राहुल ने बुमराह को लेकर आगे कहा कि वो तो दांत ही पीसता रहता है. जब भी आप उसका चेहरा देखो, ऐसा लगता है जैसे वो लड़ाई के लिए तैयार है. कई बार आपको उसे बताना पड़ता है कि भाई हम एक ही टीम का हिस्सा हैं. नेट्स के विकेट गिने नहीं जाएंगे. इसके बाद वो हंसता है. फिर मैं उसे कहता हूं कि भाई चिंता मत कर, धीरे डाल. तुझे खेलना बहुत मुश्किल है.
कोविड ने छीनी रोजी रोटी तो पेट भरने के लिए बेची सब्जी, अब भारत ए को दिला रहा जीत
ADVERTISEMENT










