DC Retention : दिल्ली कैपिटल्स का रिटेंशन में बड़ा झोल, अक्षर पटेल और कुलदीप को करोड़ों का नुकसान, जानें क्या है मामला ?

DC Retention : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया और इसके चलते अक्षर पटेल व कुलदीप यादव को बड़ा घाटा हुआ.

Profile

SportsTak

आईपीएल मैच के दौरान कुलदीप यादव और अक्षर पटेल

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल

Highlights:

DC IPL Retention 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ी किए रिटेन

DC IPL Retention 2025 : दिल्ली ने खिलाड़ियों को दिया झटका

DC IPL Retention 2025 :  दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करके सभी फैंस को चौका दिया. इसके साथ ही दिल्ली के मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के रिटेंशन में अब एक बड़ा झोल सामने आया. जिससे उनके खिलाड़ियों को करोड़ों का नुकासान हुआ तो बीसीसीआई को इसका फायदा मिला है. 

बीसीसीआई का क्या है नियम ?

दरअसल, बीसीसीआई ने जब रिटेंशन के नियम का ऐलान किया था. तभी एक कंडीशन सबके सामने रखी थी. अगर कोई फ्रेंचाइजी रिटेंशन के ब्रैकेट की रकम से अधिक रकम खिलाड़ी को देती है तो खिलाड़ी को इसका फायदा होगा और पूरी रकम प्लेयर को मिलेगी. लेकिन अगर 18 करोड़ के ब्रैकेट में कोई खिलाड़ी उससे कम की रकम उदाहरण के तौरपर 16 करोड़ में रिटेन होने पर सहमत होता है तो फ्रेंचाइजी के पर्स से 18 करोड़ ही कटेंगे लेकिन दो करोड़ फिर बीसीसीआई के पास जाएंगे. जबकि इन दो करोड़ का फ्रेंचाइजी ऑक्शन में भी इस्तेमाल नहीं कर सकती है. 

अक्षर, कुलदीप और ट्रिस्टन को लगा झटका 


दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18 करोड़ वाले बैकेट में अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ की रकम से रिटेन किया है. जिससे उनको 1.5 करोड़ का झटका लगा. जबकि कुलदीप यादव को 14 करोड़ के ब्रैकेट में 13.5 करोड़ दिए तो उन्हें 50 लाख का चूना लगा. इसके अलावा 11 करोड़ के ब्रैकेट में ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ दिए तो उनको भी एक करोड़ का झटका लगा. 

दिल्ली ने खर्चे 43.7 करोड़ लेकिन कटे 47 करोड़ 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस तरह अपने 120 करोड़ के पर्स में से 43.75 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए. लेकिन उनके पर्स से सबकी पूरी रकम मिलाकर 47 करोड़ रुपये कटे हैं. जिससे दिल्ली के खाते में अब ऑक्शन के लिए 73 करोड़ की रकम बची है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share