दिल्ली कैपिटल्स के IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर होने पर फाफ डुप्लेसी का दर्द आया बाहर, कहा - ये निराशाजनक है कि हम...

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैचों में चार जीत से शानदार आगाज किया लेकिन पिछले पांच मैच नहीं जीतने से उनकी टीम बाहर हो चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Faf Du Plessis of Delhi Capitals

दिल्ली के लिए एक मैच के दौरान फाफ डुप्लेसी

Story Highlights:

फाफ डुप्लेसी आखिरी मैच में कप्तानी करने आए

दिल्ली की टीम आईपीएल से हो चुकी है बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैचों में चार जीत से धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन इसके बावजूद जब दिल्ली की टीम करो या मरो के पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार कर बाहर हो गई तो पंजाब के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच में कप्तानी करने आए फाफ डुप्लेसी का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

फाफ डुप्लेसी ने क्या कहा ?

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन के आखिरी मैच में कप्तानी करने वाले फाफ डुप्लेसी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टीम के प्लेऑफ से बाहर होने को लेकर कहा, 

ये काफी निराशाजनक है कि हम बाहर हो चुके हैं. हमने शानदार शुरुआत की थी और उसके बाद रोलर कोस्टर पर सवार हो गए थे. हमने काफी टी20 क्रिकेट खेला और इस चीज को समझते हैं. पिछले मैच में भी 17 ओवर तक सही से खेले लेकिन उसके बाद हमने अपना फोकस खो दिया. हमारे पास टॉप-4 में जाने का लक्ष्य और प्लान दोनों था. 

अरसीबी से मिलने वाली हार के बाद नहीं उबर सकी दिल्ली 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन का आगाज इस फ्रेंचाइज ने लगातार चार जीत से किया था. जिसके बाद दिल्ली की टीम बाकी चार में दो जीती और दो हारी. लेकिन आठ मैच में छह जीत के बाद दिल्ली को जब आरसीबी से 27 अप्रैल को हार मिली तो उनकी टीम तबसे जीतना भूल चुकी है. इसके बाद दिल्ली की टीम लगातार तीन मैच और हारी जबकि एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. जिससे दिल्ली 13 मैचों में छह जीत और छह हार से 13 अंक लेकर अब बाहर हो चुकी है. अब दिल्ली की टीम अगले सीजन फिर से खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतरने का प्रयास करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : करुण नायर को सरफराज खान की जगह क्यों चुना? अगरकर ने कोहली का नाम लेकर बता दिया मास्टरप्लान

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम इंडिया का क्यों चुना गया उपकप्तान? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात, कहा - वो भारत के लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share