विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 सीजन में जमकर गरज रहा है. कोहली अभी तक कई मैचों में आरसीबी के लिए दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला चुके हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घर में होने वाला मैच भी शामिल है.इस मुकाबले में दिल्ली के धीमे विकेट पर कोहली ने धैर्य बनाए रखा और 47 गेंद में 51 रन की पारी से 163 रन के चेज को ऑन रखते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. जिससे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन भी प्रभावित हुए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
26 रन पर आरसीबी के गिरे थे तीन विकेट
दरअसल, आरसीबी को 163 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 26 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और क्रूणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई. जिससे आरसीबी ने अंत में छह विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
केविन पीटरसन ने कोहली को लेकर क्या कहा ?
इस तरह विराट कोहली की समझदारी भरी बैटिंग को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन ने पेस कांफ्रेंस में कहा,
इस तरह के धीमे विकेटों पर आपको खुद को ढालना होता है. आपकी थोड़ी देर अन्दर रहकर लय बनानी होती है. विराट कोहली ने इस मैच में यही दिखाया और यही चीज केएल राहुल ने भी की थी.
पीटरसन ने आगे बाकी बल्लेबाजों को सुनाते हुए कहा,
हर एक मैच में 250 रनों वाली फाइट की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तरह के विकेट बताते हैं कि कौन प्लानिंग कर सकता है, कौन खुद को ढाल सकता है और कठिन परिस्थितियों को सहज बना सकता है. फैंस स्किल की तारीफ करते हैं ना कि सिर्फ छक्के देखना चाहते हैं. बल्लेबाजों को रन बनाते हुए देखना एक अलग ही ताजगी भरा एहसास होता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT