IPL 2025 सीजन के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़ा सितारा बल्लेबाज, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएएल 2025 से पहले बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल में आने वाले सीजन के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के दिग्‍गज की घर वापसी हो गई है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का बड़ा ऐलान

केविन पीटरसन की दिल्‍ली कैपिटल्‍स में वापसी

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 से पहले बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के दिग्‍गज की घर वापसी हो गई है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पूर्व खिलाड़ी इंग्‍लैंड के केविन पीटरसन फ्रेंचाइज से जुड़ गए हैं.  दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन को अपना नया मेंटर घोषित किया. फ्रेंचाइज ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. फ्रेंचाइज ने मेंटॉर के रूप में पीटरसन के नाम का ऐलान करते हुए लिखा कि एक पुराना दिल्‍ली वाला वापस आया है. 

दिल्ली की टीम इस सीजन नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. आईपीएल 2024 में टीम छठे स्थान पर रहने वाले दिल्‍ली कैपिटल्‍स इस सीजन नए कप्‍तान, कोच और सपोर्ट सटाफ के साथ मैदान पर उतरेगी. हालांकि फ्रेंचाइज ने अभी तक नए कप्‍तान का ऐलान नहीं किया है. दरअसल ऋषभ पंत ने तीन सीजन दिल्‍ली की कप्‍तानी की थी, मगर इस सीजन से पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स में चले गए थे, जिसके बाद से ही दिल्‍ली नए कप्‍तान की तलाश में हैं. ऑक्‍शन में फ्रेंचाइज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

आईपीएल में पीटरसन का सफर

44 साल के पीटरसन हेड कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल और क्रिकेट डायरेक्‍टर वेणुगोपाल राव के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बैकरूम में शामिल होंगे. यह आईपीएल में पीटरसन का पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा. वह आखिरी बार 2016 में लीग में खेले थे. पीटरसन ने 2009 से 2016 तक तीन आईपीएल  फ्रेंचाइज के लिए खेला, जिसमें दिल्ली (तब डेयरडेविल्स कहा जाता था) भी शामिल है और उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी भी की थी. आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेतृत्व करने के बाद उन्होंने 2014 में पूरे सीजन के दौरान डेयरडेविल्स की कप्तानी की थी. जिसमें 14 मैचों में दो जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे रहे.

आईपीएल में दिल्‍ली का प्रदर्शन

आईपीएल इतिहास में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्रदर्शन की  बात करें तो 17 सीजन में वह सिर्फ चार बार ही प्‍लेऑफ में पहुंच पाई है. साल 2020 में दिल्‍ली की टीम पहलेी बार फाइनल में पहुंची थी, मगर खिताब जीतने से चूक गई थी. आईपीएल के पिछले सीजन दिल्‍ली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. 2022 में टीम 5वें, 2023 में 9वें और 2024 में छठे स्‍थान पर रही थी .अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इस सीजन के आगाज से पहले कप्‍तान से लेकर कोच तक कई बड़े बदलाव किए.

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा टी20 मैच! क्या है कटऑफ टाइम और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला, जानें सब कुछ

पाकिस्तान में सिक्योरिटी की उड़ी धज्जियां! अफगानिस्तान के खिलाड़ी का फैन ने पकड़ लिया गिरेबान, मैदान में फिर घसीटकर...

अफगानिस्तान से हार का सदमा नहीं झेल पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, पहले तो रोने लगा लेकिन फिर उसके बाद अचानक ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share