IPL 2024 Mega Auction: 13 साल के बिहार के युवा बल्लेबाज और 42 साल के लेजेंड्री गेंदबाज का नाम 574 खिलाड़ियों में शामिल, नीलामी में धमाल मचाने को तैयार

IPL 2024 Mega Auction: आईपीएल मेगा नीलामी में एंट्री करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जबकि 42 साल के जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज हैं.

Profile

Neeraj Singh

शतक ठोकने के बाद वैभव सूर्यवंशी, फोटोशूट के दौरान इंग्लैंड की टीम

शतक ठोकने के बाद वैभव सूर्यवंशी, फोटोशूट के दौरान इंग्लैंड की टीम

Highlights:

IPL 2024 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल नीलामी में एंट्री हो चुकी है

IPL 2024 Mega Auction: 42 साल के जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं

बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा नीलामी में हिस्सा लेने वाले 574 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जिन दो नामों ने हर फैन को चौंका दिया उनमें पहले क्रिकेटर 13 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी हैं जो डोमेस्टिक में लगातार रन बरसा रहे हैं. जबकि दूसरा नाम इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज 42 साल के जेम्स एंडरसन हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को 574 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है और ये दोनों सभी फ्रेंचाइज के लिए उपलब्ध 204 स्लॉट का भी हिस्सा बन सकते हैं. 

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी के सबसे युवा खिलाड़ी

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने खुद को आगामी मेगा नीलामी के लिए रजिस्टर कराया था. जनवरी 2024 में उन्होंने 13 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. बिहार के लिए खेलते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में मुंबई के खिलाफ मैच खेला था. इसके बाद सूर्यवंशी ने अंडर 19 टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. इसी के साथ वो टेस्ट फॉर्मेट में शतक उड़ाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. वहीं वो यूथ टेस्ट फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने थे. बीसीसीआई ने जो लिस्ट रिलीज की है उसमें वो 491वें नंबर पर हैं और 68वां सेट है. 

जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

42 साल की उम्र में लेजेंड्री गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुद को रजिस्टर किया और स्लॉट के भीतर भी एंट्री कर ली है. हाल ही में एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कोई न कोई फ्रेंचाइज जरूर खरीद लेगी. एंडरसन के पास लंबा फॉर्मेट खेलने का शानदार अनुभव है. 

एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 704 विकेट हैं. वो तेज गेंदबाजों में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं कुल लिस्ट में तीसरे. वो शेन वॉर्न के 708 विकेट और मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेटों से पीछे हैं. 

कैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या


कैप्ड भारतीय 48
कैप्ड विदेशी 193
एसोसिएट 3
अनकैप्ड भारतीय 318
अनकैप्ड विदेशी 12
कुल 574


रिजर्व कीमत: 

2 करोड़ रुपए 81
1.5 करोड़ रुपए 27
1.25 करोड़ रुपए 18
1 करोड़ रुपए 23
75 लाख रुपए 92
50 लाख रुपए 8
40 लाख रुपए 5
30 लाख रुपए 320
कुल 574

 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री

IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share