बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा नीलामी में हिस्सा लेने वाले 574 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जिन दो नामों ने हर फैन को चौंका दिया उनमें पहले क्रिकेटर 13 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी हैं जो डोमेस्टिक में लगातार रन बरसा रहे हैं. जबकि दूसरा नाम इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज 42 साल के जेम्स एंडरसन हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को 574 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है और ये दोनों सभी फ्रेंचाइज के लिए उपलब्ध 204 स्लॉट का भी हिस्सा बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी के सबसे युवा खिलाड़ी
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने खुद को आगामी मेगा नीलामी के लिए रजिस्टर कराया था. जनवरी 2024 में उन्होंने 13 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. बिहार के लिए खेलते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में मुंबई के खिलाफ मैच खेला था. इसके बाद सूर्यवंशी ने अंडर 19 टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. इसी के साथ वो टेस्ट फॉर्मेट में शतक उड़ाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. वहीं वो यूथ टेस्ट फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने थे. बीसीसीआई ने जो लिस्ट रिलीज की है उसमें वो 491वें नंबर पर हैं और 68वां सेट है.
जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
42 साल की उम्र में लेजेंड्री गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुद को रजिस्टर किया और स्लॉट के भीतर भी एंट्री कर ली है. हाल ही में एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कोई न कोई फ्रेंचाइज जरूर खरीद लेगी. एंडरसन के पास लंबा फॉर्मेट खेलने का शानदार अनुभव है.
एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 704 विकेट हैं. वो तेज गेंदबाजों में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं कुल लिस्ट में तीसरे. वो शेन वॉर्न के 708 विकेट और मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेटों से पीछे हैं.
कैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या
कैप्ड भारतीय 48
कैप्ड विदेशी 193
एसोसिएट 3
अनकैप्ड भारतीय 318
अनकैप्ड विदेशी 12
कुल 574
रिजर्व कीमत:
2 करोड़ रुपए 81
1.5 करोड़ रुपए 27
1.25 करोड़ रुपए 18
1 करोड़ रुपए 23
75 लाख रुपए 92
50 लाख रुपए 8
40 लाख रुपए 5
30 लाख रुपए 320
कुल 574
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ