IPL 2025: 'रॉल्स रॉयस पूरे दिन...', पंजाब किंग्स की धांसू जीत के बाद रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को जमकर सराहा, बोले- हमारा एटीट्यूड...

IPL 2025: पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने इस खिलाड़ी की तुलना रॉल्स रॉयस कार से की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.

Highlights:

पंजाब किंग्स लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

पंजाब किंग्स ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से मात दी.

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आर्ईपीएल 2025 में अभी तक दोनों मैच में आउट नहीं हुए.

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने इस खिलाड़ी की तुलना रॉल्स रॉयस कार से की. श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें वे 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पंजाब ने 172 रन के लक्ष्य को 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस दौरान उसने केवल दो ही विकेट गंवाया. पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत रही. पोंटिंग ने इस जीत के बाद अपने खिलाड़ियों को साफ कर दिया कि आईपीएल 2025 के दौरान किसी भी चीज को हल्के में न लें.

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पंजाब की तरफ से ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाए तो निहाल वढ़ेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए. इन दोनों को पंजाब के कोच ने सराहा. पोंटिंग ने नतीजे के बाद टीम मीटिंग में कहा, 'कप्तान ने फिर से बड़े आराम से काम कर दिया. रॉल्स रॉयस पूरे दिन थर्ड गियर में रही. इससे ज्यादा जोर लगाने की जरूरत नहीं हुई. टीम को जीत दिला दी. तुम्हारी अभी तक औसत नहीं है.' श्रेयस ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में नॉटआउट रहे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाए थे. वह 149 रन के साथ अभी दूसरे सर्वोच्च रन स्कोरर हैं.

पोंटिंग की सलाह- ढील मत देना

 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने खिलाड़ियों से कहा कि आईपीएल जैसे लंबे और कठिन टूर्नामेंट में अपने सामने जो काम है उस पर ध्यान लगाए रखें. उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हम कर रहे हैं उस बारे में ढील न दें. हमारा रवैया अभी तक सही रहा है. हम अभी बस आगे बढ़ना शुरू हुए हैं. इसलिए एक परिवार के रूप में कड़ी मेहनत करते रहिए. और हम हरेक दिन बेहतर होते जाएंगे.'

पंजाब किंग्स की बॉलिंग पर क्या बोले पोंटिंग

 

पोंटिंग ने पंजाब किंग्स की बॉलिंग को लेकर कहा कि उनकी वजह से बड़ा अंतर आया है. उन्होंने कहा, 'पहले बॉलिंग की, अर्शदीप (सिंह) के पहले ओवर में तीन रन गए. लॉकी (फर्ग्यूसन) ने भी ऐसा किया और केवल चार रन दिए. पावरप्ले के दो ओवर में महज सात रन गए और एक विकेट मिला. हमने पावरप्ले तीन विकेट पर 35 रन के साथ खत्म किया. पावरप्ले के चार ओवर में 13 ही रन गए. इसलिए पांचवें ओवर में मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) आया और फिर मार्को (यानसन). उसने डेविड मिलर का बड़ा विकेट हासिल किया.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share