पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन बीते दिनों दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद लीग के फिर शुरू होने की चर्चा होने लगी. अब आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने लीग के फिर शुरू करने पर बड़ी अपडेट दी है.सीजफायर पर सहमति बनने के बाद बीसीसीआई आईपीएल को ‘तुरंत’ शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहा है.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होते ही एक्शन में BCCI, IPL 2025 सीजन पर आई बड़ी अपडेट
अरुण धूमल ने कहा-
सीजफायर की घोषणा अभी-अभी की गई है. अब हम आईपीएल को फिर से शुरू करने और पूरा करने की संभावना तलाश रहे हैं. अगर इसे तुरंत आयोजित करना संभव है... हमें वेन्यू की तारीखों और बाकी सब चीजों पर काम करने की जरूरत है और अब हम टीम के मालिकों, ब्रॉडकास्टर समेत सभी हितधारकों से बात करेंगे और आगे बढ़ने का रास्ता खोलेंगे. सबसे अहम बात यह है कि हमें सरकार से विचार करना होगा.
फ्रेंचाइज को तैयार रहने के लिए कहा गया
रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइज को तैयार रहने के लिए कह दिया गया है, क्योंकि बीसीसीआई जल्द से जल्द लीग शुरू करना चाहता है. खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में फिर से ट्रैवल करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. घर लौटने वाले प्लेयर्स को कितनी जल्दी वापस बुलाया जा सकता है, यह जानने के लिए बीसीसीआई टीमों से बात करेगा. बीसीसीआई ने पहले चेन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद को बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए वेन्यू के रूप में चुना था, क्योंकि बोर्ड ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण आईपीएल को अचानक सस्पेंड कर दिया था.
हालांकि वेन्यू पर आखिरी फैसला सरकार से सलाह के बाद लिया जाएगा. गुरुवार को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. यह धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में फ्लडलाइट्स बंद होने के बाद हुआ था. धूमल ने कहा था कि यह फैसला एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया था. आईपीएल 2025 में 58वें मैच खेले जा चुके है. लीग में 12 मैच और खेले जान हैं. बीसीसीआई 14 दिन की विंडो पर विचार कर रहा है.
ADVERTISEMENT