IPL 2025 Auction : सालों बाद इशान किशन का मुंबई इंडियंस से नाता टूट चुका है. इशान किशन को नया घर मिला है और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में इंग्लैंड का स्टार बैटर फिल सॉल्ट और ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक गेंदबाज जोश हेजलवुड आया है. आरसीबी ने सॉल्ट को 11.50 करोड़ और हेजलवुड को 12.50 करोड़ दिए हैं.
ADVERTISEMENT
कोलकाता में गए डी कॉक
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.6 करोड़ रुपए लिए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे.
नीलामी में जिस एक खिलाड़ी ने महफिल लूटी वो ऋषभ पंत रहे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में अब पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं पंजाब ने श्रेयस अय्यर पर कुल 26.75 करोड़ रुपए लुटाए. इसके अलावा पंजाब ने अर्शदीप सिंह को भी 18 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को लिया. कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपए मिले जबकि रचिन को 4 करोड़ रुपए मिले.
वहीं आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल खिताब जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका लगा जब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. इसके अलावा भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हिस्सा लेने वाले देवदत्त पडिक्कल भी अनसोल्ड रहे. पडिक्कल में भी किसी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पडिक्कल उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब साल 2020 में वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
ये भी पढ़ें :-