IPL Retention 2025, Ishan Kishan : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने जबसे अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की है. तबसे इशान किशन को लेकर फैंस में मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई ने क्यों रिटेन नहीं किया. जबकि इशान किशन की जगह फ्रेंचाइजी ने तिलक वर्मा पर बड़ा दांव खेला और उनको रिटेन किया है. इसका जवाब अब आंकड़ों के जरिए सामने आया है कि कैसे इशान किशन को रेस में पछाड़कर तिलक वर्मा अब मुंबई इंडियंस की कोर टीम का हिस्सा बन चुके हैं.
ADVERTISEMENT
मुंबई ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
मुंबई इंडियंस की टीम ने जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. जिससे मुंबई के पास अब आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए सिर्फ एक अनकैप्ड खिलाड़ी का ही आरटीएम कार्ड बचा हुआ है. यानि चाहकर भी मुंबई की टीम इशान किशन के लिए नीलामी में RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. जिससे इशान किशन किसी अन्य फ्रेंचाइजी में भी जा सकते हैं.
तिलक वर्मा से कैसे पीछे रह गए इशान किशन ?
अब इशान किशन की बात करें तो साल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उनपर तिजोरी भरकर पैसे बरसाए थे. इशान को तब मुंबई ने 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल किया था. जबकि तिलक वर्मा को सिर्फ 1.7 करोड़ ही मिले थे. 13.5 करोड़ की भारी रकम का अंतर होने के बावजूद इशान किशन मैदान में तिलक वर्मा से काफी पीछे रह गए. इशान किशन ने साल 2022 आईपीएल सीजन से लेकर अभी तक मुंबई के लिए 44 पारियों में 1192 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने उनसे छह पारी कम 38 पारियों में ही 1156 रन बना डाले. इस तरह इशान किशन और तिलक वर्मा के प्रदर्शन के आंकड़ों को देखते हुए मुंबई ने तिलक को चुनना सही समझा. जबकि इशान हमेशा ओपनिंग करते आए और तिलक ने ज्यादातर नंबर-5 पर आकर रनों का अंबार लगाया है. इस लिहाज से तिलक आगे निकल गए और इशान किशन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया.