RCB को IPL 2025 Playoffs से पहले तगड़ा बूस्ट, 10446 किलोमीटर दूर से दोबारा खेलने आएगा सुपरस्टार खिलाड़ी!

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार दूसरे सीजन में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच गई. उसके पास अब टॉप-2 में रहते हुए फाइनल खेलने के दो मौके हासिल करने का मौका रहेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Good news for RCB as several overseas stars return to the squad for IPL 2025

Story Highlights:

आरसीबी को 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है.

जॉश हेजलवुड चोट और आईपीएल सस्पेंशन के चलते ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने दो लीग बाकी रहते ही अंतिम-चार में जगह बना ली. आरसीबी के पास अब टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज को खत्म करने का मौका रहेगा. इस बीच टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड आरसीबी के प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. वे इन मैचों के लिए भारत आने की तैयारी में है. हेजलवुड आईपीएल के एक सप्ताह के लिए सस्पेंड होने पर चोटिल हो गए थे. वे इससे पहले चोटिल चल रहे थे. लेकिन अब पूरी तरह से फिट बताए जाते हैं. 

Exclusive: चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए वनडे-टी20 में मौके नहीं देने पर जताया अफसोस, बोले- इस फॉर्मेट में मेरा रिकॉर्ड...

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में लिखा है कि हेजलवुड ने ब्रिस्बेन में रहते हुए कंधे की चोट से उबरने पर काम किया. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ रहकर रिहैब कर रहे थे. इस दौरान हेजलवुड को ठीक होने में मदद मिली. अब उनके भारत आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी तक पुष्टि का इंतजार है. हेजलवुड अगर आते हैं तो उन्हें ब्रिस्बेन से 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर मुल्लापुर पहुंचना होगा जहां पर प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले खेले जाएंगे.

हेजलवुड का आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन

 

हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में 10 मुकाबले खेले और 17.27 की शानदार औसत के साथ 18 विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन ने उनकी टीम को पिछले छह सीजन में पांचवीं बार प्लेऑफ में पहुंचने में मदद की. हेजलवुड ने चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2025 के जरिए ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी. इसके चलते वह पांच में से दो ही टेस्ट खेल पाए थे. इस चोट ने हेजलवुड को श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा था.

आरसीबी को लीग मैच में किससे भिड़ना है?

 

आरसीबी को प्लेऑफ से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (23 मई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (27 मई) के साथ लखनऊ में अपने आखिरी दो लीग मैच खेलने हैं. इन्हें जीतने पर वह आईपीएल अंक तालिका में टॉप-2 टीमों में रह सकती है. ऐसा हुआ तो उसके पास फाइनल में जाने के दो मौके रहेंगे. अभी आरसीबी 12 में से आठ मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है.

 'मेरे माता-पिता को मुझे अपनाने में...', अनाया बांगर ने ट्रांस वुमन बनने के बाद बताया दिल का दर्द, सरफराज-मुशीर खान से दोस्ती पर भी दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share