रायुडू की फिफ्टी गई बेकार, KKR के रिटेन खिलाड़ी ने 354 के स्ट्राइकरेट से पंजाब को जिताया, तिलक वर्मा की टीम को मिली 7 रन से हार

KKR, Ramandeep Singh : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर के लिए रिटेन होने वाले खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 11 गेंद में 39 रनों की तूफानी पारी से पंजाब को जिताया.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल मैच के दौरान केकेआर के लिए विकेट लेने के बाद रमनदीप सिंह

आईपीएल मैच के दौरान केकेआर के लिए विकेट लेने के बाद रमनदीप सिंह

Highlights:

KKR, Ramandeep Singh : रमनदीप सिंह का गरजा बल्ला

KKR, Ramandeep Singh : पंजाब ने जीता मुकाबला

KKR, Ramandeep Singh : 7 रन से हारी तिलक वर्मा की टीम

KKR, Ramandeep Singh : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की समाप्ति के बाद भारत में इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जारी है. जिसमें पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबले में अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब ने सात रन से मैच को अपने नाम किया. पंजाब के लिए खेलने वाले केकेआर के रिटेन खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 354 की स्ट्राइक रेट से 11 गेंद में 3 छक्के और पांच चौके से 39 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए और तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम रोहित रायुडू (57 रन) की फिफ्टी के बावजूद सात रन से हार गई.

पंजाब की टीम ने रमनदीप सिंह की तूफानी पारी से बनाए 196 रन 


राजकोट के मैदान में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उसके लिए नंबर तीन पर आने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने 36 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से पहले 60 रन की पारी खेली. जबकि अंत में नंबर सात पर आने वाले रमनदीप सिंह ने 11 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 196 रन बनाए. 

रायुडू की फिफ्टी गई बेकार और हारी हैदराबाद 


197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित रायुडू ने 37 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 56 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा नौ रन बनाकर सस्ते में चलते बने. इसके बाद मिकिल जायसवाल ने 23 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 39 रन की पारी खेली. लेकिन हैदराबाद का बाकी कोई बैटर टिक नहीं सका और उनकी टीम 20 ओवरों में 189 रन ही बना सकी. जबकि पंजाब के लिए नमन धीर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर उतरते ही निकले फ्लॉप, पिंक बॉल मैच में जीत के बाद कहा - थोड़ा अनलकी रहे कि...

IND vs AUS : हर्षित राणा के कहर और शुभमन गिल के धमाके से 'पिंक बॉल' मैच जीती टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली छह विकेट से मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share