Mayank Yadav Return to IPL : आईपीएल 2025 सीजन का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. इस मैच से ठीक पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को बड़ी राहत मिली. उनके खेमे में शामिल 150 और उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव अब फिट हो चुके हैं और उनकी टीम में जल्द वापसी होगी.
ADVERTISEMENT
मयंक यादव की इंजरी पर बड़ी अपडेट
मयंक यादव की इंजरी पर अपडेट देते हुए स्पोर्ट्सतक से बातचीत में एक सूत्र ने कहा,
मयंक यादव पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनकी फिटनेस रिपोर्ट ठीक है. वह 15 अप्रैल को टीम के ट्रेनिंग कैम्प से जुड़ जायेंगे. आगे वह लखनऊ के लिए किस मैच में खेलेंगे, इसका फैसला लखनऊ की टीम के कोच और उनका कोचिंग स्टाफ करेगा.
मयंक यादव को हुई थी दो इंजरी
मयंक यादव को पिछले साल बैक इंजरी हुई थी. इससे जब तक वह ठीक हुए तो उनके पैर की अंगुली में इन्फेक्शन हो गया. जिसके बाद मयंक को पैर की इंजरी के चलते भी रिहैब करना पड़ा. लेकिन अब मयंक पूरी तरह से फिट हैं और वह आईपीएल के मैदान में वापसी को तैयार हैं.
इंजरी के चलते पिछले सीजन सिर्फ चार मैच खेल सके थे मयंक
मयंक यादव की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन के दौरान उन्होंने डेब्यू किया था. मयंक ने चार मैचों में लखनऊ के लिए सात विकेट झटके और 150 से अधिक रफ़्तार वाली गेंद फेंककर सबका दिल जीता था. लेकिन चार मैच के बाद ही मयंक फिर से इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते वह आईपीएल 2024 का पूरा सीजन नहीं खेल सके थे. मयंक ने बीच में क्रिकेट के मैदान में वापसी की और उन्होंने बांग्लादेश के सामने पिछले साल अक्टूबर माह में टी20 डेब्यू किया था. मयंक ने भारत के लिए तीन टी20 मैचों में चार विकेट चटकाए. लेकिन फिटनेस और इंजरी पूरी तरह से सही नहीं होने के चलते वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में चले गए थे. लेकिन अब मयंक पूरी तरह से फिट होकर वापस आ गए हैं और लखनऊ के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT