आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बैटिंग में धागे खोल दिए. पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर (97) और शशांक सिंह (44) की तूफानी पारी से आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा 243 रनों का टोटल बनाया. इसके जवाब में गुजरात के लिए साई सुदर्शन (74) और जोस बटलर (54) ने दमदार पारी खेली. लेकिन टीम को बड़े टोटल के आगे जीत नहीं दिला सके. पंजाब के लिए विजय कुमार वैशाक ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी से पंजाब की झोली में मैच डाल दिया. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने आखिरी छह गेंद 27 रन की दरकार में 15 रन ही दिए और पंजाब को 11 रन से जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
प्रियांश आर्या ने किया शानदार डेब्यू
अहमदाबाद के मैदान में आईपीएल के मंच पर डेब्यू करने आए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार शॉट्स लगाए. उन्होंने 23 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 47 रन की पारी खेली. जबकि उनको एक जीवनदान भी मिला था. इसके आलावा प्रभसिमरन सिंह (5) जल्दी चलते बने थे. नंबर तीन पर आने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभालकर गुजरात के गेंदबाजों को खदेड़ दिया.
श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का गरजा बल्ला
पंजाब के लिए अय्यर जहां एक छोर पर टिके रहे. वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई 15 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 16 रन बनाकर चलते बने. जबकि ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर ही आउट हो गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंद में 20 रन बनाए और बाद में शशांक सिंह ने अय्यर का बखूबी साथ निभाया. अय्यर ने 42 गेंद में पांच चौके और नौ छक्के से 97 रन की नाबाद पारी खेली और अंतिम ओवर में उनको स्ट्राइक नहीं मिली. जिससे वह शतक नहीं बना सके. वहीं शशांक सिंह ने 16 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 44 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन का टोटल बनाया. गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट साई किशोर ने झटके.
12.3 ओवर में गुजरात ने ठोके 145 रन
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 5.4 ओवर तक 61 रन जोड़ लिए थे. तभी ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर गिल 14 बॉल में दो चौके और तीन छक्के से 33 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जोस बटलर और साई सुदर्शन ने तूफानी तेवर दिखाए. जिसका नतीजा ये रहा कि गुजरात ने 12.2 ओवर तक एक विकेट पर 145 रन बना डाले थे. तभी अर्शदीप सिंह ने साई को फंसाया और वह 41 गेंद में पांच चौके व छह छक्के से 74 रन बनाकर चलते बने. जबकि गुजरात को 145 रन पर दूसरा झटका लगा.
232 रन तक जा सकी गुजरात
जोस बटलर ने जोशीले अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और नंबर चार पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर शेरफन रदरफर्ड आए. बटलर ने अंतिम ओवेरों में जाकर 31 गेंद में फिफ्टी पूरी की. जबकि रदरफर्ड के बल्ले पर गेंद नहीं आने से गुजरात संकट में फंस चुकी थी. उसे 12 गेंद में 45 रन की दरकार थी. जबकि बटलर 33 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. गुजरात को अब अंतिम छह गेंद में 27 रन की दरकार थी. उसके लिए राहुल तेवतिया और रदरफर्ड क्रीज पर थे. लेकिन दोनों अंतिम ओवर में आउट हो गए और गुजरात की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 232 रन तक जा सकी. जिससे उसे 11 रन से हार मिली. पंजाब के लिए विजय कुमार वैशाक ने तीन ओवर में सिर्फ 28 रन दिए. जबकि अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके.
ये भी पढ़ें:
शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन
ADVERTISEMENT