आयुष म्हात्रे की तूफानी बैटिंग में CSK के किस शख्स का बड़ा हाथ? बचपन के कोच ने बताई अंदर की बात

आईपीएल 2025 सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद आयुष म्हात्रे को सीएसके में जगह मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

CSK's batting sensation Ayush Mhatre in frame

एक मैच में बैटिंग के दौरान आयुष म्हात्रे

Highlights:

आयुष म्हात्रे ने खेली 94 रन की पारी

चेन्नई के लिए बीच सीजन शामिल हुए आयुष म्हात्रे

आईपीएल 2025 सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए थे. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को जहां कप्तान बनाया गया तो वहीं सीएसके की टीम में मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 17 साल के आयुष म्हात्रे की एंट्री हुई. आयुष म्हात्रे ने आते ही आईपीएल में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और फिर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 94 रन की पारी से सभी का दिल जीता. इसके बाद आयुष म्हात्रे के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी बैटिंग में चेन्नई की टीम के किस शख्स का बड़ा हाथ है. 

आयुष म्हात्रे का किसने दिया साथ ?

आयुष म्हात्रे ने आरसीबी के सामने 48 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के से 94 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए. हालांकि आयुष ने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीता और आईपीएल डेब्यू करने के बाद से लेकर अभी तक वह चार मैचों में 40.75 की औसत से 163 रन बना चुके हैं. आयुष की बल्लेबाजी को लेकर उनके बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

सीएसके के ट्रेनिंग कैम्प का माहौल बहुत अच्छा है और सभी उसकी काफी मदद करते हैं. खासतौर पर चेन्नई के बैटिंग कोच माइकल हसी उनकी काफी अधिक मदद कर रहे हैं. वह हमेशा उसे अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. उन्होंने आयुष को निखारा और साथ ही धोनी के शब्द उसे काफी प्रेरित कर रहे हैं. जिस स्ट्राइक रेट से उसने बल्लेबाजी की वो इस पारी को ख़ास बनाता है.

आयुष के कोच ने आगे कहा, 

मुझे खुशी है कि उसने मैच में जिम्मेदारी ली थी और लगभग मैच जीता ही दिया था. ये पारी उसकी बहुत मदद करने वाली है क्योंकि जब आप टीम के लिए खेलते हैं तो आपको जिम्मेदारी को भी निभाना होता है. तभी फ्रेंचाइजी आपको लगातार मौके देगी.

ये भी पढ़ें :- 

सचिन तेंदुलकर के किस मंत्र से धाकड़ गेंदबाज बने बुमराह, अब खुलासा करते हुए कहा - जब मुंबई इंडियंस में आया तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share