लवनिथ सिसोदिया के चलते रजत पाटीदार बने हैं RCB के कप्तान, टीम ने नहीं किया था रिटेन, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने बदल दी बल्लेबाज की जिंदगी

साल 2022 में लवनिथ सिसोदिया अगर आरसीबी के लिए चोटिल नहीं होते तो रजत पाटीदार को फ्रेंचाइज का कॉल नहीं जाता और शायद आज वो आरसीबी के कप्तान नहीं बनते.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

रजत पाटीदार और लवनिथ सिसोदिया

Highlights:

रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान बने हैं

लेकिन लननिथ सिसोदिया चोटिल नहीं होते तो उन्हें ये मौका नहीं मिला

क्रिकेट में अक्सर ऐसा होता है कि अगर एक खिलाड़ी चोटिल होता है और दूसरा कोई उसकी जगह पर आता है और फिर कुछ ऐसा कर देता है कि वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता. हम यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार का बात कर रहे हैं. इस खिलाड़ी को गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने नई जिम्मेदारी दी.पाटीदार कप्तानी तक कैसे पहुंचे इसकी अलग कहानी है. मध्यप्रदेश के बैटर को आरसीबी ने 20 लाख रुपए में साल 2021 में साइन किया था. तब रजत अनकैप्ड खिलाड़ी थे. लेकिन इस दौरान अगर लवनिथ सिसोदिया को चोट नहीं लगती तो शायद आज पाटीदार की कहानी कुछ और होती. 

कैसे लवनिथ की चोट की बदौलत रजत का करियर बना

पाटीदार ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया जहां उन्होंने टूर्नामेंट के पहले एडिशन में चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार मैचों में 71 रन बनाए. हालांकि, पाटीदार ने दूसरे चरण में कोई मैच नहीं खेला जो संयुक्त अरब अमीरात में हुआ. क्योंकि एबी डिविलियर्स के विकेटकीपिंग करने से रोकने के फैसले के कारण केएस भरत ने ये जिम्मेदारी संभाली जिसके चलते पाटीदार का चयन नहीं हुआ.

2022 की मेगा नीलामी से पहले, पाटीदार को न तो RCB ने रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा. इसके अलावा किसी और टीम ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे. हालांकि, पाटीदार को सिसोदिया की चोट के कारण सीजन के बीच में RCB से बुलावा आ गया.

पाटीदार ने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि उन्होंने 2022 सीजन के आठ पारियों में 333 रन बनाए, जिसमें एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक यादगार शतक भी शामिल है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एड़ी की चोट के कारण 2023 का सीजन मिस कर दिया, लेकिन उन्होंने उसी साल बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया. फरवरी 2024 में, उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेले.

इस टीम के लिए खेलेंगे सिसोदिया

2024 के आईपीएल सीजन में, पाटीदार ने एक शानदार सीजन के साथ खुद को स्थापित किया, जिसमें उन्होंने 15 पारियों में 30.38 की औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए. पाटीदार को 2025 की मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली (21 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) के साथ आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

वहीं सिसोदिया की बात करें तो आरसीबी के लिए खेलने का मौका चूकने के बाद, सिसोदिया को 2025 के आईपीएल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए 30 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल में दूसरा मौका मिलने वाला है. चूंकि पाटीदार आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की कमान संभालने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अगर सिसोदिया चोटिल नहीं होते तो क्या पाटीदार इस मुकाम तक पहुंच पाते.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा को याद नहीं आई टी20 वर्ल्ड कप जीत, पंत और राहुल भी भूले सबकुछ, कोह

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर आगामी सीजन से बाहर

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेटर्स के साथ नहीं जाएंगे पत्नी-बच्चे! एक सीनियर ने BCCI से मांगी थी परमिशन पर हो गया इनकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share