मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 में 54 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. मुंबई ने पहले बैटिंग की जिसमें रयान रिकल्टन ने 32 गेंदों पर 58 रन ठोके. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस तरह टीम ने 7 विकेट गंवा 215 रन बनाए. फिर मुंबई ने गेंदबाजी में कमाल किया और लखनऊ की टीम को 20 ओवरों में 161 रन पर ढेर कर दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को जड़ा सिक्स, फिर मचाया गजब का जश्न, ऋषभ पंत-जहीर खान रह गए दंग, देखिए Video
मुंबई के लिए ये जीत स्पेशल थी क्योंकि टीम ने अपने होम ग्राउंड पर जीत हासिल की. इस तरह मुंबई की टीम आईपीएल इतिहास में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. पांच बार की चैंपियन टीम ने अब तक 271 आईपीएल मैच खेले हैं और 148 जीत हासिल की है. इसमें दो जीत सुपर ओवर में आए हैं.
हर बार आप एक खिलाड़ी पर सवाल नहीं उठा सकते: पंत
हार के बाद ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, हर बार जब आप किसी एक खिलाड़ी को लेकर सवाल उठाते हैं तो अच्छी बात नहीं है क्योंकि ये एक टीम गेम है. वहीं मयंक यादव को लेकर पंत ने कहा कि, उन्हें चोट से वापस आकर मैदान पर देखना अच्छा लग रहा है. पहले मैच में वो लय में दिखे और हमने ये देखा. उम्मीद है कि समय के साथ वो और बेहतर होते जाएंगे.
मुंबई की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत ने उन्हें पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया है. हार्दिक पंड्या के 10 मैचों में कुल 12 पाइंट्स हो चुके हैं. अगर मुंबई की टीम बाकी 4 मैचों में 2 मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ऐसे में इसके बाद मुंबई की पूरी उम्मीद की जा रही है कि मुंबई की टीम टॉप 2 में पहुंचकर पहला क्वालीफायर खेल सकती है.
ADVERTISEMENT