आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में शुरुआत हार के साथ हुई. लखनऊ को अपने ओपनिंग मैच में दिल्ली कैपिटलस के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब अपने दूसरे मैच में वह गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस बड़े मैच से पहले लखनऊ को कप्तान पंत को लेकर सलाह मिली है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर का कहना है कि पंत की बैटिंग पोजीशन में बदलाव होना चाहिए. उनका कहना है कि पंत को इस आईपीएल में लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
बांगर ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा-
मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सफेद गेंद के फॉर्मेट में उनके लिए सबसे अच्छी पोजीशन टॉप पर हैः उन्हें पारी की शुरुआत करने दीजिए. एडन मार्करम को हटाकर शमार जोसेफ को मौका दीजिए. जहां तक विदेशी बल्लेबाजों की बात है तो मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
उन्होंने आगे कहा-
और ऋषभ पंत को फ्री करें. ऋषभ ने एक बल्लेबाज के रूप में लंबे फॉर्मेट में दिखाया है कि वह क्वालिटी वाले तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी बेहतर खिलाड़ी है. स्पिन के खिलाफ हिट करने के लिए वह जाने जाते हैं.उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए उनका इस्तेमाल टॉप में करें.
लखनऊ ने ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, मगर लखनऊ के लिए अपने डेब्यू मैच में वह फ्लॉप रहे थे. दिल्ली के खिलाफ वह छह गेंदों में डक हो गए. वह मुश्किल से 10 मिनट ही क्रीज पर टिक पाए. कुलदीप यादव ने उन्हें फाफ डु प्लेसी के हाथों कैच आउट करा दिया. हालांकि मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी फिफ्टी की बदौलत लखनऊ ने दिल्ली को 210 रन का टार्गेट दिया था, जिसे दिल्ली ने तीन गेंद पहले 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT