रोहित शर्मा ने पहले दो गेंद में लगाए दो छक्के फिर मयंक यादव ने इस तरह लिया बदला, VIDEO वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में मयंक यादव ने मुंबई इंडियंस के सामने दमदार वापसी करते हुए रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों के बड़े विकेट हासिल किये.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma playing a ball from Mayank Yadav

मयंक यादव की गेंद खेलने के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

मयंक यादव की आईपीएल में वापसी

मयंक यादव ने रोहित शर्मा को किया ढेर

आईपीएल 2025 सीजन में मयंक यादव ने दमदार वापसी की. मयंक यादव जब मुंबई इंडियंस के सामने गेंदबाजी कर रहे थे तभी पारी के तीसरे ओवर में उनका सामना रोहित शर्मा से हुआ. रोहित ने मयंक की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. इसके बाद रोहित शर्मा के सामने मयंक यादव ने दमदार पलटवार किया और उनको अपने जला में फंसा लिया. जिससे रोहित शर्मा पांच गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने. 

मयंक यादव की वापसी 


वानखेड़े के मैदान में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ओपनिंग में आए, जबकि लखनऊ के लिए एक साल बाद उनके धाकड़ तेज गेंदबाज मयंक यादव पहली बार एक्शन में नजर आए. मयंक ने पहला ओवर शानदार फेंका. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में फिर से गेंदबाजी करने आए तो रोहित शर्मा ने उनकी पहली दो गेंदों पर दो बड़े छक्के लगाए. रोहित के सामने मयंक ने फिर वापसी की और दो डॉट गेंद फेंकने के बाद उनको अपने जाल में फंसा लिया. रोहित शर्मा शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच देकर चलते बने. 


हार्दिक पंड्या को भी मयंक ने किया क्लीन बोल्ड 


मयंक यादव ने इस सीजन का पहला विकेट रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी के रूप में लिया. रोहित के जाने के बाद मयंक यादव ने फिर पारी के 16वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी चमका देकर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे मुंबई की टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बना लिए थे. जबकि मयंक ने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्‍या मारन ने पूरी टीम को छुट्टी पर विदेश भेजा, IPL 2025 के खराब सीजन के बीच उठाया बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share